The Lallantop
Logo

एशिया कप और जय शाह को लेकर क्या बोले PCB चेयरमैन नज़म सेठी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह पर एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार (5 जनवरी) को ही एशिया कप और अगले दो साल (2023-24) का शेड्यूल जारी किया है. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को काफी बुरा लगा था. पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह के ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए यह बात जाहिर की थी.  नजम सेठी ने आरोप लगाया कि जय शाह ने बिना किसी सलाह या बातचीत के एकतरफा फैसला लेकर यह शेड्यूल जारी किया है. पाकिस्तानी बोर्ड को सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगा है कि एशिया कप की मेजबानी उसी के पास है और उस टूर्नामेंट को लेकर भी पीसीबी से बात नहीं की गई.