The Lallantop
Logo

INDvsAUS: विराट कोहली के वापसी के बाद टीम में क्या-क्या बदलाव हो गए?

ये आदमी 'सर' कहलाने लायक है.

Advertisement

विराट कोहली घर लौट आए हैं. आना ही था. छुट्टी पहले से ले रखी थी. एडिलेड टेस्ट के बाद कोहली की घरवापसी तय थी. लेकिन वो इतनी बुरी शिकस्त खाकर लौटेंगे, ये तय नहीं था. इसे संभव किया टीम इंडिया ने. दूसरी पारी की बैटिंग से पहले, पहली पारी में कैच टपकाकर. टीम इंडिया ने उस मैच में धड़ाधड़ कैच गिराए थे. टीम आठ विकेट से हारी. कोहली वापस आ गए. इसके बाद कप्तानी संभाली अजिंक्य रहाणे ने. रहाणे ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए. वैसे तो कुल चार हुए लेकिन शमी और कोहली को रिप्लेस करना तो मजबूरी थी. रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत टीम में वापस आए. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement