The Lallantop
Logo

शाहिद अफरीदी ने PM मोदी और कश्मीर पर जो कहा, उसे सुनकर भारतीय क्रिकेटर्स गुस्सा गए

'चाहो तो 22 करोड़ ले आओ, हमारा एक सवा लाख के बराबर है'

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी. हाल के दिनों में कोरोना से प्रभावित ग़रीबों की मदद के लिए चर्चा में थे. लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि उनके दोस्त भी उनसे नाराज़ हो गए हैं. एक वायरल वीडियो में अफरीदी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी भला-बुरा कह रहे हैं. अफरीदी का यह वीडियो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का बताया जा रहा है. अफरीदी के इस वीडियो पर भारतीय क्रिकेटर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. युवराज सिंह और हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटर्स ने अफरीदी की बातों पर ऐतराज़ ज़ाहिर किया है.