भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 कैनबरा में हुआ था. यहां ऑस्ट्रेलियाई पारी का सातवां ओवर. गेंदबाज- युजवेंद्र चहल. बल्लेबाज- डार्सी शॉर्ट. ओवर की तीसरी गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने बड़ा हिट लगाना चाहा. गेंद हवा में सीधी टंग गई. गेंद के नीचे विराट कोहली. सेफ फील्डर. लेकिन एक सीधा टंगा कैच विराट कोहली ने गिरा दिया. और दूसरा सिडनी में. ऑस्ट्रेलियाई पारी का आठवां ओवर. गेंदबाज- वॉशिंगटन सुंदर. बल्लेबाज- मैथ्यू वेड. ओवर की आख़िरी गेंद ने वेड के बल्ले का टॉप एज लिया. कवर्स के पास एक हलुआ कैच उछला और एक बार फिर विराट कोहली ने कैच गिरा दिया. देखिए वीडियो.
IND-AUS: ऑस्ट्रेलियन स्टाइल और इंग्लिश स्टाइल क्या होती है और ज़्यादा कौन-सी सफल है?
विराट कोहली मैच के दौरान कैच न छोड़ते, तो इसके बारे में पता ही न चलता.
Advertisement
Advertisement
Advertisement