The Lallantop
Logo

क्या है यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मठ का इतिहास?

इस मठ के मौजूदा रूप तक आने के पीछे बहुत रोचक कहानी है

Advertisement
गोरखपुर की पहचान है गोरखनाथ मठ. इसी मठ से निकले हैं योगी आदित्यनाथ. यूपी के सीएम बन गए. गोरखनाथ जी को उनके अनुयायी भगवान शिव अवतार मानते हैं. गोरखनाथ ने गोरखपुर में इसी जगह तपस्या की थी. उनकी तपस्या के चलते गांव के आसपास के लोग उनसे जुड़े. बताते हैं ये बात त्रेता युग की थी. गोरखनाथ जी को चारों युगों में मौजूद माना जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement