The Lallantop
Logo

अमेरिकन टेनिस स्टार कोको गॉफ फ्रेंच ओपन फाइनल में इगा स्विआतेक से भिड़ेंगी

इस सीजन इगा की यह लगातार 34वीं जीत है और लाल बजरी पर 15वीं जीत.

Advertisement

चार ग्रैंडस्लैम्स में से एक फ्रेंच ओपन अब अपने फाइनल दौर में पहुंच चुका है. दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विआतेक ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. पोलैंड से आने वाली स्विआतेक ने महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में रूस की 20वीं सीड डारिया कास्तकिना को लगातार सेट्स में मात दी. अब फाइनल में उनका सामना अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ से होगा.  देखें वीडियो 

Advertisement

Advertisement
Advertisement