तारीख 7 मार्च, 2002. जिम्बाब्वे की टीम इंडिया टूर पर थी. सीरीज का पहला मैच हुआ फरीदाबाद में. सौरव गांगुली और लक्ष्मण की फिफ्टी की मदद से भारत ने छह विकेट खोकर 274 रन बनाए. इसमें अजित आगरकर के 40 रनों का भी रोल था. आगरकर ने यह रन सिर्फ 19 बॉल्स में बनाए थे. और उनके छह चौकों और एक छक्के ने हर बार मैदान को तालियों से भर दिया था. लेकिन तालियां बजाने वालों को अंदाज़ा भी नहीं था कि दूसरी पारी में उनके साथ क्या होने वाला है.