The Lallantop
Logo

T20 वर्ल्ड कप जीत के सेलिब्रेशन में हार्दिक पंड्या पर टी-शर्ट किसने फेंकी?

Team India Welcome Parade: ऑलराउंडर Hardik Pandya के इस वायरल वीडियो पर लोग उन्हें 'Indian Thor' बता रहे हैं.

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया की भारत वापसी हुई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस जीत का जश्न मनाया गया. माहौल देखने लायक था. क्रिकेट फैंस से भरे स्टेडियम में जोश की कमी नहीं थी. इंडियन क्रिकेटर्स के साथ पूरा स्टेडियम ‘मां तुझे सलाम’ की धुन में रम गया था. तभी किसी फैन ने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है. किसी ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya T Shirt) की ओर अपनी टी-शर्ट फेंक दी. निशाना भी ऐसा लगा कि टी-शर्ट सीधे हार्दिक पंड्या के हाथ में चली गई. हालांकि, पंड्या ने जल्दी से उस टी-शर्ट को नीचे छोड़ दिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.