The Lallantop

पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ खेलेंगे अश्विन, संन्यास का बाद लिया बड़ा फैसला

अश्विन ने पिछले महीने आईपीएल से संन्यास ले लिया. जिससे अब वह दुनिया भर में किसी भी फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिये स्वतंत्र हैं. बीसीसीआई के एक्टिव खिलाड़ी विदेशी लीग नहीं खेल सकते, जब तक कि वह राष्ट्रीय टीम या आईपीएल टीम से जुड़े हों

Advertisement
post-main-image
अश्विन बीबीएल में खेलते नजर आ सकते हैं. (Photo-pti)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कहने के बाद दिग्गज स्पिनर अश्विन अब नई पारी के लिए तैयार हैं. अश्विन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे. लेकिन ये मैदान भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया के होंगे. यहां उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ भी खेलना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन ऑस्ट्रलिया की बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने टीम का चयन भी कर लिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
BBL में खेलेंगे अश्विन

फॉक्स क्रिकेट और कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक अश्विन सि़डनी थंडर्स में शामिल होंगे. अश्विन अगले साल फरवरी में पहले यूएई की ILT20 लीग खेलेंगे. वो इसके ऑक्शन में शामिल हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और टीम से जुड़ेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने खुद इस महीने अश्विन से संपर्क करके बीबीएल में उनके खेलने की संभावना पर बात की थी.

अश्विन को मिलेगी खास अनुमति

अश्विन ने पिछले महीने आईपीएल से संन्यास ले लिया जिससे अब वह दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिये स्वतंत्र हैं. बीसीसीआई के एक्टिव खिलाड़ी विदेशी लीग नहीं खेल सकते जब तक कि वह राष्ट्रीय टीम या आईपीएल टीम से जुड़े हों. अश्विन ने बीबीएल विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. लिहाजा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें विशेष अनुमति देगा.

Advertisement
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे अश्विन

थंडर ने जून में हुए ड्राफ्ट में पाकिस्तान के शादाब खान और न्यूज़ीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन को साइन किया था, जबकि इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स पहले ही टीम का हिस्सा हैं. इसका मतलब है कि अश्विन पाकिस्तानी खिलाडी़ शादाब के साथ खेलेंगे. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विवाद को लेकर अश्विन ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई थी. उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर वो रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह होते तो पाकिस्तान से माफी मंगवाते.  हालांकि अब वो उसी देश के खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे.  सिडनी थंडर्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में है. उनके अलावा टीम में कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम कोनस्टास, क्रिस ग्रीन और डैनियल सैम्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-Asia Cup: पाकिस्तान को मिली सुपर-4 में पहली जीत, फाइनल की उम्मीदें कायम

अश्विन बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय नहीं होंगे. इससे पहले उन्मुक्त चंद भी BBL का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2021/22 सीज़न के दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए दो मैच खेले थे. आईएलटी20 और इंग्लैंड के द हंड्रेड के बाद, बीबीएल तीसरी बड़ी लीग है, जिसमें अश्विन खेलने वाले हैं. अश्विन के आईपीएल से संन्यास की घोषणा के तुरंत बाद ही खबरें आईं कि वह अगले साल द हंड्रेड में खेलेंगे.

Advertisement
अश्विन का करियर

अश्विन ने इस साल 27 अगस्त को आईपीएल से संन्यास का एलान किया था. वो उस समय चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए थे.  पिछले सीजन में अश्विन को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ की बड़ी रकम ने अपनी टीम के लिए खरीदा था.  उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. इस वजह से उनकी आलोचना भी हुई थी. IPL में उन्होंने 221 मैचों में 30.22 की औसत और 7.20 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी में उन्होंने निचले क्रम में आकर एक अर्धशतक सहित 833 रन बनाए थे. अश्विन 2010 और 2011 में लीग जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे.

वीडियो: WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर

Advertisement