The Lallantop
Logo

RCB के फाफ की वायरल फोटो, टैटू का मतलब जान लीजिए!

चोट के बाद भी खूब लड़े फाफ डु प्लेसी.

फाफ डु प्लेसी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान. डु प्लेसी की एक तस्वीर वायरल है. CSK के खिलाफ़ हुए मैच के दौरान वह बैटिंग के वक्त थोड़ी तकलीफ में दिखे. और इसी दौरान उन्होंने अपनी टी-शर्ट उठाई. और फिर लोगों ने देखा कि डु प्लेसी के ऐब्स पर पट्टी बंधी है. और साथ ही वहां एक टैटू भी है. देखें वीडियो.