The Lallantop
Logo

ENG vs PAK: फख़र ज़मां का विकेट लेते ही आदिल रशीद ने क्या बड़ा कारनामा किया?

मैच में लिए दो विकेट और पूरा किया 1001 का शगुन!

Advertisement

मैनचेस्टर का मौसम पहली बार क्रिकेट फैंस को मज़ा दे रहा है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 खेला जा रहा है और मैच चालू होने के बाद बारिश और बादल नज़र नहीं आए हैं. इस मौसम का मज़ा मैच में भी दिखा. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने टोटल 195 रन बोर्ड पर टांग दिए. लेकिन फख़र ज़मां बढ़िया बैटिंग करते हुए भी आदिल रशीद के जाल में फंस गए और उनका मैसिव सा दिखने वाला रिकॉर्ड भी बनवा गए. देखिए वीडियो.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement