चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टॉप ऑर्डर के विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम की कमान संभाली. अय्यर ने 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर की कंसिस्टेंसी की चर्चा हर तरफ हो रही है. श्रेयस अय्यर ने पिछले 6 ODI मैचों में 4 फिफ्टी लगाई हैं. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में उन्होंने 67 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अय्यर ने 78, 44 और 59 रनों की पारियां खेली थीं. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे मैच में अय्यर ने 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 79 रन बनाए. पूरा मामला समझने के लिए वीडियो देखें.