The Lallantop
Logo

20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने ऐसा खेल दिखाया, नोवाक जोकोविच को लगा झटका!

पांच सेट तक खिंचे मुकाबले को अल्कारेज़ ने 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से जीता.

Advertisement

23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच हार गए. विम्बल्डन फ़ाइनल में उन्हें युवा कार्लोस अल्कराज़ ने मात दी. पांच सेट तक खिंचे मुकाबले को अल्कारेज़ ने 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से जीता. नोवाक ने फाइनल़ की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की, लेकिन अल्कराज़ ने अंत भला तो सब भला करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement