23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच हार गए. विम्बल्डन फ़ाइनल में उन्हें युवा कार्लोस अल्कराज़ ने मात दी. पांच सेट तक खिंचे मुकाबले को अल्कारेज़ ने 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से जीता. नोवाक ने फाइनल़ की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की, लेकिन अल्कराज़ ने अंत भला तो सब भला करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने ऐसा खेल दिखाया, नोवाक जोकोविच को लगा झटका!
पांच सेट तक खिंचे मुकाबले को अल्कारेज़ ने 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से जीता.
Advertisement
Advertisement
Advertisement