The Lallantop
Logo

क्या हुआ था बक्सर की लड़ाई में, जो अगर जीत लिया जाता तो भारत का इतिहास कुछ और होता?

22 अक्टूबर के ही दिन हुई थी बक्सर की लड़ाई.

1764 का बक्सर युद्ध एक ऐसा युद्ध था, जिसने अंग्रेजों को बिहार और बंगाल का कंट्रोल दे दिया था. इस युद्ध में ईस्ट इंडिया कंपनी की सेनाएं भिड़ी थीं. तीन संयुक्त सेनाओं के साथ. एक थी मीर कासिम की सेना. मीर कासिम 1764 तक बंगाल के नवाब थे. दूसरी थी अवध के नवाब शुजाउद्दौला की सेना. और तीसरी थी मुग़ल शासक शाह आलम द्वितीय की सेना. पूरी कहानी जानने के लिए ये वीडियो देखिए.