टीम इंडिया ने जब एशिया कप के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान किया तो सबकी नज़रें एक ही फैसले पर टिक गईं- शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने पर.चौंकाने वाली बात ये रही कि गिल पिछले एक साल से टीम इंडिया के लिए टी20 मैच तक नहीं खेले थे, और अचानक उन्हें सीधा उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई.क्रिकेट फैंस में इस फैसले को लेकर खासी बहस छिड़ गई.
'लीडरशिप से और निखरेंगे', शुभमन गिल को मिला इरफान पठान का साथ
Shubman Gill ने पिछला टी20 मैच जुलाई 2024 में खेला था. इसके बाद से वो टी20 फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर नहीं आए थे. अब एशिया कप के लिए उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.


लेकिन इसी बीच गिल को मिला बड़ा सपोर्ट- पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का. इरफान का मानना है कि गिल ने पिछले कुछ सीज़न में अपने टी20 खेल को पूरी तरह निखार लिया है और अब वो टीम को लीड करने की काबिलियत रखते हैं.
गिल के खेल में आया बदलावरिपोर्ट्स के मुताबिक गिल, एशिया कप में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे.जहां अभिषेक और संजू सैमसन तेज़तर्रार हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं गिल का अंदाज़ थोड़ा अलग है.वो शुरुआत में संभलकर खेलते हैं और फिर लंबी पारी बनाने पर फोकस करते हैं.
इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा,
जब गिल ने केकेआर से टी20 खेलना शुरू किया था, तब उनका स्ट्राइक रेट करीब 125 के आसपास था.अब वही स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर पहुंच चुका है.पिछले साल के आईपीएल में भी उन्होंने 150+ की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.यह साफ दिखाता है कि उनका खेल कितना विकसित हुआ है.
यह भी पढ़ें- रोहित-गिल का नहीं हुआ ब्रॉन्को टेस्ट, क्या वजह पता चली है?
इरफान का मानना है कि टी20 में स्ट्राइक रेट ज़रूरी है, लेकिन हर बार यही पैमाना नहीं हो सकता. उन्होंने कहा,
लीडरशिप से मिलेगा आत्मविश्वासटी20 क्रिकेट में हालात के हिसाब से खेलना ज़्यादा मायने रखता है.अगर मैच 140 रनों का है और पिच मुश्किल है, तो स्ट्राइक रेट का उतना महत्व नहीं रह जाता.गिल में ये खूबी है कि वो टीम की ज़रूरत के हिसाब से अपने खेल को एडजस्ट कर लेते हैं.
इरफान का ये भी कहना है कि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी गिल को और बेहतर बनाएगी.
गिल का अब तक का टी20 रिकॉर्डजब आप लीडर बनते हैं तो आपसे मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नेतृत्व की उम्मीद की जाती है.गिल टेस्ट में भी कप्तानी कर चुके हैं और अब टी20 में उप-कप्तानी उनके खेल को और निखारेगी.वो आक्रामक होकर टीम को आगे ले जाने का माद्दा रखते हैं.
शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 21 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 578 रन बनाए हैं.उनका स्ट्राइक रेट 139.27 का है.भले ही वो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं थे, लेकिन अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड उन्हें एक बड़े रोल में देख रहा है.
गिल को उप-कप्तानी देना इसी प्लानिंग का हिस्सा माना जा रहा है.टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए उनका शानदार प्रदर्शन देखकर सेलेक्टर्स का भरोसा और भी पक्का हुआ है.
कुल मिलाकर, गिल की यह नई भूमिका उनके करियर का अहम पड़ाव साबित हो सकती है.अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में वो इस जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं.
वीडियो: विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट पास करने पर मचा बवाल, BCCI पर क्यों उठ रहे सवाल?