इन दिनों महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काफी चर्चा में हैं. इरफान पठान का पांच साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि 2012 में जब धोनी कप्तानी कर रहे थे तब टीम में सलेक्ट होने के लिए हुक्का पीना पड़ता था. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने भी धोनी के होटल कमरें को लेकर बात की है.
'उनके कमरे में ...', पठान वाले वायरल वीडियो के बाद CSK स्टार ने धोनी को लेकर क्या कह दिया?
साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को ऑक्शन में खरीदा नहीं गया था. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने के बाद ब्रेविस को बीच सीजन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. उन्होंने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है.


साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस इस साल बीच सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए थे. उन्होंने महज छह मैच खेले थे, लेकिन इन मैच में बल्ले से काफी प्रभावित किया था. ब्रेविस पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के पॉडकास्ट पर चेन्नई सुपर किंग्स में अपने अनुभव को लेकर बात की. ब्रेविस ने यहां धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,
IPL में मेरे चार साल खास रहे. यह अविश्वसनीय था. मेरा यह सफर बहुत खूबसूरत रहा है. एमएस धोनी के बारे में मैं बस यही कह सकता हूं कि मेरे हिसाब से उनकी विनम्रता सबसे खास चीज है. मैदान के बाहर उनका व्यवहार कैसा है, खिलाड़ियों और लोगों के लिए उनके पास कितना समय है. यह बात उन्हें खास बनाती है.
ब्रेविस ने बताया कि धोनी का होटल का कमरा हमेशा खुला रहता है. खिलाड़ी कमरे में जाते हैं और धोनी के साथ समय बिताते हैं. ब्रेविस ने कहा,
उनके कमरे का दरवाजा हमेशा खुला रहता है. अगर वो सो रहे होते हैं, तो सिर्फ़ उसी समय दरवाज़ा बंद होता है. मैं खुद कई बार उनके कमरे में बैठा हूं. उनके शौक़ों के बारे में बातें करना, क्रिकेट देखना, ये वाकई कमाल का होता है. हर कोई ये देखता है कि वो मैदान पर क्या करते हैं लेकिन उनको ऑफ फील्डर देखना, उनको जानना बहुत खास होता है.
ब्रेविस से पहले भी कई खिलाड़ी ये कह चुके हैं कि धोनी के कमरे में अकसर ही खिलाडि़यों का जमावड़ा लगता है. खिलाड़ी सुबह 4-5 बजे तक धोनी के कमरे में रहते थे और धोनी उन्हें कभी भी जाने को नहीं कहते थे. खुद धोनी ने बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी साक्षी को यह साफ तौर पर बताया था कि कमरे का दरवाजा बंद नहीं होगा. खिलाड़ी कभी भी आ सकते हैं. इसलिए साक्षी हमेशा उसी तरह तैयार रहें.
यह भी पढ़ें- Asia Cup से ड्रॉप होने के बाद फ्लॉप हुए जायसवाल-अय्यर, गायकवाड़ ने किया कमाल
ब्रेविस की डील को लेकर हुआ था बवालब्रेविस को ऑक्शन में खरीदा नहीं गया था. हालांकि चेन्नई के गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने के बाद ब्रेविस को बीच सीजन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. ब्रेविस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2025 में छह मैच खेले. आरसीबी के खिलाफ मैच में वो खाता नहीं खोल सके थे. इसके अलावा उन्होंने पांच मैचों में 225 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153 का रहा. इस सीजन में उनके बल्ले से 13 चौके और 17 छक्के निकले. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए. ब्रेविस के टीम में चयन को लेकर भी काफी विवाद हुआ. चेन्नई के पूर्व स्पिनर अश्विन ने कहा था कि ब्रेविस को डील के अतिरिक्त पैसे देकर टीम में शामिल किया गया था. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक बयान जारी करके इन दावों को गलत बताया था.
वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा