The Lallantop
Logo

जनता भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में उलझी रही, उधर बांग्लादेश ने इतिहास लिख दिया!

ये बांग्लादेश टीम की न्यूज़ीलैंड में पहली T-20 जीत है.

जनता भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में उलझी रही, उधर बांग्लादेश ने इतिहास लिख दिया. उन्होंने तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड हरा दिया. ये बांग्लादेश टीम की न्यूज़ीलैंड में पहली T-20 जीत है. 

पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को 20 ओवर में सिर्फ 134 रन ही बनाने दिए. टीम के लिए जेम्स नीशम ने सबसे ज़्यादा 48 रन बनाए और टीम को महज 1 रन पर 3 विकेट खोने की मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. बांग्लादेश ने 18.4 ओवरों में ही स्कोर चेज़ कर लिया.