कर्नाटक के हुबली में एक प्रेग्नेंट महिला की उसके पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी. लड़की का परिवार उसकी इंटर-कास्ट लव मैरिज से खुश नहीं था. पुलिस इसे एक ऑनर किलिंग का केस बता रही है. जांच में पता चला कि मृतक महिला और उसके पति को पहले भी धमकियां मिली थीं, जिसकी वजह से उन्होंने पुलिस ने सुरक्षा मांगी थी. इस मामले में पिता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
कर्नाटक में प्रेग्नेंट बेटी को पिता ने रॉड से पीटकर मार डाला, इंटर-कास्ट लव मैरिज से था नाराज
Karnataka honour killing: पति-पत्नी एक ही गांव के थे, लेकिन दोनों की जाति अलग-अलग थी. महिला का परिवार बार-बार धमकी दे रहा था. इसकी वजह से कपल ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी.
.webp?width=360)

घटना 21 दिसंबर की शाम हुबली के इनाम वीरपुरा गांव की है. इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 20 साल की मान्या पाटिल पर उसके पिता ने कथित तौर पर लोहे की रॉड से हमला किया था. मान्या को बचाने ससुराल वाले आए, तो उनपर भी कथित रूप से हमला किया गया. बुरी तरह घायल मान्या को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
धारवाड़ के SP गुंजन आर्य ने बताया,
“ये घटना शाम करीब 6:30 बजे हुई. मान्या नाम की एक महिला की गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई है. आरोप है कि तीन लोगों ने उन पर हमला किया. उन्हें पाइप से मारा गया. तीन अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. इनमें महिला की सास भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है.”
हुबली ग्रामीण पुलिस ने इस केस के लिए एक स्पेशल जांच टीम बनाई गई है. मामले में पीड़िता के पिता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
मई में ही हुई थी शादीमान्या ने मई 2025 में ही विवेकानंद डोड्डामणि से शादी की थी. दोनों एक ही गांव के थे. मगर विवेकानंद दूसरी जाति का था. मान्या का परिवार उसे बार-बार धमकी दे रहा था. इसकी वजह से कपल ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. वे गांव भी छोड़कर चले गए थे. लेकिन प्रशासन के कराए समझौते के बाद कुछ ही दिन पहले वे गांव वापस आए थे.
वीडियो: जेमी स्मिथ के किस विकेट ने रिकी पोंटिंग को भी निराश कर दिया?
















.webp)
.webp)
.webp)


