The Lallantop
Logo

Avengers 4 में थानोस के रिश्तेदारों की लड़ाई होगी!

अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर देखकर कन्फ्यूज हैं तो यहां आइए

Advertisement
एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ फ़िल्म मार्वेल यूनिवर्स की अब तक की सबसे ताकतवर फ़िल्म है.'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' ने इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. 'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' 27 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रूफैलो, स्कारलेट योहानसन जैसे अहम लोग किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. 'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' का विलेन थानोस है. फिल्म पर चचा का अनोखा टेक इस वीडियो में है

Advertisement
Advertisement
Advertisement