The Lallantop
Logo

‘इतने डोले काफ़ी हैं तुम्हारे लिए?’ ऑस्ट्रेलिया को हरा, ज़ख़्मों पर नमक छिड़क गया विंडीज़!

रॉडने हॉग. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर थे, आजकल रिटायरमेंट के मजे ले रहे हैं. और इसी मजे के दौरान उन्होंने वेस्ट इंडीज़ की टीम पर एक कॉमेंट कर दिया. कॉमेंट ऐसा, जो अब भुलाए ना भूलेगा.

Advertisement

आप एक महाशक्ति हैं. किसी भी क्षेत्र की. चलिए, मान लिया आप क्रिकेट की महाशक्ति हैं. अपने आगे किसी को कुछ समझते नहीं. बढ़िया भौकाल है आपका. लेकिन इतना सब होने के बावजूद अगर आपका अपनी ज़ुबान पर कंट्रोल नहीं है, तो सब बेकार. यक़ीन ना हो तो रॉडने हॉग से पूछ लीजिए. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर थे, आजकल रिटायरमेंट के मजे ले रहे हैं. और इसी मजे के दौरान उन्होंने वेस्ट इंडीज़ की टीम पर एक कॉमेंट कर दिया. कॉमेंट ऐसा, जो अब भुलाए ना भूलेगा. दरअसल उन्होंने वेस्ट इंडीज़ की क्रिकेट टीम को 'आशाहीन' और 'दयनीय' कहा था. इसी आशाहीन और दयनीय टीम ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement