पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का हालिया प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. आखिरी वनडे में तो टीम को 202 रनों की शर्मनाक हार मिली. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) को ये डर सता रहा है कि एशिया कप में भारत उनकी टीम का बुरा हाल करने वाला है.
डर कहते हैं इसे! एशिया कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बोला- 'टीम इंडिया इतना मारेगी...'
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हालिया प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. अब पूर्व क्रिकेटर Basit Ali को ये डर सता रहा है कि एशिया कप में टीम इंडिया उनकी टीम का बुरा हाल करने वाली है.
.webp?width=360)
बासित अली के मुताबिक भारत को एशिया कप में खेलने से इनकार कर देना चाहिए, ताकि पाकिस्तान की फजीहत ना हो. उन्होंने ‘द गेम प्लान’ यूट्यूब चैनल पर कहा,
मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार कर दे. जैसा कि उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था. भारतीय टीम इतना मारेगी ना कि पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: अश्विन ने डेवाल्ड ब्रेविस को सैलरी पर जो खुलासा किया, उस पर CSK को मिर्ची लगेगी!
इस दौरान एंकर ने जब पूछा कि अफगानिस्तान के खिलाफ भी अगर हार गए तो क्या होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान से हारने पर यहां कोई ज्यादा परवाह नहीं करेगा, लेकिन भारत से हारते ही पूरा देश गुस्से में आ जाता है.
इससे पहले रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स को सुना दिया था. उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स टीवी पर बात करते हुए कहा,
मैच में हुआ क्या?हमारे पास पहले जो खिलाड़ी होते थे, वो बेहद एक्सप्रेसिव और विस्फोटक होने के साथ-साथ टैलेंटेड होते थे और हम उसी अंदाज़ में खेलते थे. हम कभी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहते थे, हर कोई अपना योगदान देता था. कोई बहाने नहीं ढूंढता था, कोई बचने के रास्ते नहीं तलाशता था. माहौल बदल गया है, और पिछले 10–15 सालों में खिलाड़ी अपने लिए खेलने लगे हैं. अब सब अपने एवरेज को बचाने में लगे हैं. इरादा तो ये होना चाहिए कि आप अपने देश के लिए मैच जिताएं.
दरअसल, 12 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने 94 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने 43, रोस्टन चेज़ ने 36 और एविन लुईस ने 37 रन जोड़े. पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और अबरार अहमद को 2-2 विकेट मिले.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 23 रन तक चार खिलाड़ी आउट हो गए. सैम अयूब, मोहम्मद रिज़वान और अब्दुल्ला शफीक तो खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि बाबर आज़म 23 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज के जायडेन सील्स ने 18 रन देकर 6 विकेट झटके. इसी के साथ कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को किसी वनडे सीरीज में हराने का 34 साल पुराना सूखा खत्म कर दिया.
वीडियो: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम को बताया 'फ्रॉड'