अमेरिका के एरिया-51 में एयर फोर्स से पंगा लेकर भी जाने की तैयारी में क्यों जुटे हैं लोग?
क्या है एरिया-51, जानिए पूरी कहानी.
Advertisement
उत्तरी गोलार्ध में दिन होता है तब दक्षिणी गोलार्ध में रात होती है. उधर लोग स्कूल-दफ़्तर जाते हैं, तो इधर लोग सोने के लिए आंखें बंद करते हैं. दिन और रात के इस फर्क में कुछ घड़ी सब विश्राम करते हैं. सिवाय सोशल मीडिया के. ये हमेशा सुपर बिज़ी रहता है. इसी व्यस्तता में पिछले दिनों चला- एरिया 51 चलो. इसकी टैगलाइन है- Storm Area 51, They Can’t Stop All of Us. ये ‘एरिया 51’ एक जगह है अमेरिका में. बहुत मिस्ट्री है इस जगह को लेकर. कुछ कहते हैं, यहां एलियन्स रहते हैं. कुछ कहते हैं, अमेरिका कोई बड़ा सीक्रेट रिसर्च करता है यहां. ये बेहद टॉप सीक्रेट एरिया है. अमेरिका किसी को यहां पांव तक नहीं रखने देता.
Advertisement
Advertisement