The Lallantop
Logo

'हीट ऑफ़ द मोमेंट', कोहली से लड़ाई पर अमित मिश्रा के कॉमेंट के बाद क्या बोले नवीन उल हक़?

Virat Kohli vs Naveen Ul Haq. इस लड़ाई ने IPL2023 के दौरान खूब चर्चा बटोरी थी. नवीन के टीममेट अमित मिश्रा ने इस लड़ाई को फिर चर्चा में ला दिया. और अब इस पर नवीन का भी कॉमेंट आया है.

टीम इंडिया के लिए खेले दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में द नोटबुक नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने बहुत सी बातें कीं. लेकिन लोगों को इंट्रेस्ट आया विराट कोहली पर किए उनके कॉमेंट्स में. मिश्रा ने इस दौरान कोहली और नवीन उल हक़ के बीच हुई लड़ाई पर भी कॉमेंट किया. और अब इस लड़ाई पर नवीन ने भी कुछ कहा है. मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-