अजय देवगन की आने वाली फ़िल्म 'रेड' (Raid) के पीछे की असली कहानी
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े रेड पर बनी है ये फिल्म.
अजय एक बार फिर चिर-परिचित गर्म-मिजाज़ अफसर के रूप में लौट रहे हैं. फिल्म का नाम है ‘रेड’. लाल वाला रेड नहीं छापा वाला जिसे अंग्रेजी में Raid लिखते हैं. फिल्म 16 मार्च, 2018 को रिलीज होनी है. ट्रेलर की शुरुआत में ये बताया जाता है कि ये फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है. इसमें अजय उत्तर प्रदेश के इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक के रोल में नज़र आएंगे. अमय बहुत ही जाबड़ अफसर है. इसलिए उसे खास तौर पर एक बड़े काम के लिए बुलाया गया है. वो बड़ा काम है एक ऐसे आदमी के घर छापामारी, जिससे पंगा लेने में पूरा महकमा घबराता है. फिल्म में दिखाई जा रही छापेमारी साल 1981 में लखनऊ में घटती है. इसे सबसे लंबी छापेमारी भी कहा जाता है. लेकिन यहां एक झोल है. जहां तक असल घटनाओं से प्रेरित होने की बात है तो ये फिल्म दो अलग-अलग साल में, दो अलग-अलग जगहों पर घटी घटनाओं को मिलाकर बनाई हुई लगती है. वीडियो में जानिए क्या है पूरा मामला.