गोबर से मसाले के बाद अब यूपी में चर्बी-हड्डियों से देसी घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई
यूपी में एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे.
Advertisement
गोबर, भूसे, हानिकारक तेल और रंग मिलाकर मसाले बनाने की फैक्ट्री के पर्दाफाश के बाद अब आगरा में मिलावटी घी का बड़े पैमाने पर गोरखधंधा पकड़ा गया है. यहां जानवरों की चर्बी और हड्डियां उबालकर नकली देसी घी बनाने का आरोप है. पुलिस और खाद्य विभाग की टीम को छापे में यहां से भारी मात्रा में तैयार नकली घी के अलावा जानवरों की हड्डियां, पैर और खुर भी मिले. देखिये ये वीडियो...
Advertisement
Advertisement