काम न मिलने से डिप्रेशन में थे महेश आनंद, घर में मिली लाश
18 साल बाद गोविंदा की रंगीला राजा में आए थे नजर.
Advertisement
फिल्मी दुनिया. जितनी चमकीली और ग्लैमरस दिखती है, उतनी ही क्रूर भी. अर्श और फर्श दोनों से रूबरू कराती है. कितने ही सितारे ऐसे रहे, वक़्त के साथ जिनकी चमक तो छोड़िए वजूद तक नज़रों से ओझल हो गया. ऐसा ही एक एक्टर आज सुर्खियों में है. अपनी मौत की वजह से. मौत भी ऐसी कि दो दिन बाद दुनिया को इसकी खबर लगती है. एक्टर का नाम है महेश आनंद. 90 के दशक में विलेन की भूमिका में प्रमुखता से नजर आने वाला एक्टर. देखिए ये वीडियो.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement