The Lallantop
Logo

ट्रेलर उस आदमी की फिल्म का जिसे आमिर खान भी 'सर' कहते हैं.

विश्वरुपम के पहले पार्ट पर बहुत बवाल हुआ था.

Advertisement
साउथ और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की 2013 में आई ‘विश्वरूपम/विश्वरूप’ की सक्सेस के बाद फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने को तैयार है. ‘विश्वरूपम 2/विश्वरूप 2‘ का ट्रेलर आज आ गया है. पिछली फिल्म करीब 100 करोड़ के बजट में वो बनी थी और 200 करोड़ से ज़्यादा कमा ले गई थी. ‘विश्वरूपम 2’ का बजट 120 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. इसमें कमल के अलावा राहुल बोस, पूजा कुमार, शेखर कपूर, वहीदा रहमान, जयदीप अहलावत, अनंत महादेवन और एंड्रिया जैसे एक्टर्स भी दिखने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement