प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 29 अगस्त को जापानी पीएम शिगेरू इशिबा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और जापान के बीच साझीदारी पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए जरूरी है. भारत और जापान को दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और जीवंत लोकतंत्र बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र एक बेहतर दुनिया के निर्माण में स्वाभाविक साझेदार होते हैं. पीएम मोदी ने जापान और भारत के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को 'नए अध्याय' के तौर पर जिक्र करते हुए बताया,
जापान जाकर पीएम मोदी ने किसे बताया 'विनिंग कॉम्बिनेशन'?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अगले 10 सालों में जापान से भारत में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य रखा है. इस दौरान भारत और जापान के लघु और मध्यम उद्यमों और स्टार्टअप्स को जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा.
.webp?width=360)

हमारे विजन के केंद्र में इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन, इकोनॉमिक सिक्योरिटी, पर्यावरण, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, मोबिलिटी और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान है. हमने अगले दशक के लिए एक रोडमैप तैयार किया है.
पीएम मोदी के मुताबिक, भारत ने अगले 10 सालों में जापान से भारत में 10 ट्रिलियन येन (करीब 6 लाख करोड़ रुपये) के निवेश का लक्ष्य रखा है. इस दौरान भारत और जापान के लघु और मध्यम उद्यमों और स्टार्टअप्स को जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने इंडिया-जापान इकोनॉमिक फोरम में भी जापानी कंपनियों से ‘मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड' का आह्वान किया. साथ ही, भारत और जापान के लिए हाई टेक्नोलॉजी सेक्टर में सहयोग को प्राथमिकता बताया.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में डिजिटल पार्टनरशिप 2.0 और एआई को-ऑपरेशन इनिशिएटिव पर काम किया जा रहा है. सेमीकंडक्टर और रेयर अर्थ मिनरल्स एजेंडे में सबसे ऊपर होंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा,
हमारा मानना है कि जापानी तकनीक और भारतीय प्रतिभा एक विजयी संयोजन (विनिंग कॉम्बिनेशन) है. हम जहां हाई-स्पीड रेल पर काम कर रहे हैं. वहीं अगली पीढ़ी की मोबिलिटी पार्टनरशिप के तहत हम बंदरगाहों, विमानन और जहाज निर्माण जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से प्रगति करेंगे.
पीएम मोदी ने चंद्रयान 5 मिशन में सहयोग के लिए इसरो (Indian Space Research Organisation) और जाक्सा (Japan Aerospace Exploration Agency- JAXA) के बीच हुए समझौते का स्वागत किया और कहा कि ‘हमारा सक्रिय सहयोग पृथ्वी की सीमाओं को पार करेगा और अंतरिक्ष में मानवता की प्रगति का प्रतीक बनेगा.’
पीएम मोदी ने कहा कि ह्यूमन रिसोर्स एक्सचेंज के एक्शन प्लान के तहत अगले पांच सालों में अलग-अलग क्षेत्रों में दोनों तरफ से 5 लाख लोगों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहन दिया जाएगा.
उन्होंने आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी को लेकर भारत और जापान की चिंताओं को समान बताया और कहा कि डिफेंस और सिक्योरिटी से हमारे साझा हित जुड़े हैं. दोनों देशों ने फैसला किया है कि डिफेंस और इनोवेशन के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और सशक्त किया जाएगा.
वीडियो: ट्रंप के टैरिफ लागू होते ही भारतीय शेयर मार्केट धड़ाम, एक घंटे बाद रिकवर होना शुरू हुआ