War 2 की ख़राब परफॉरमेंस YRF को Alia Bhatt से क्या उम्मीदें हैं? Tiger Shroff की Baaghi 4 का ट्रेलर कब आएगा? Prayagraj में Pati Patni Aur Wo 2 के क्रू के साथ क्या हुआ? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
"शाहरुख, सलमान, ऋतिक बड़े स्टार हैं लेकिन आलिया..", स्पाय यूनिवर्स के भविष्य पर क्या बोले एक्स्पर्ट्स?
एक्स्पर्ट्स का मानना है कि 'वॉर 2' से मिले फीडबैक से 'अल्फा' को फायदा मिलना चाहिए.
.webp?width=360)

# "वॉर 2 ने 'अल्फा' पर प्रेशर डाल दिया"
'वॉर 2' की कमज़ोर परफॉरमेंस ने YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' को प्रेशर में डाल दिया है. प्रोडक्शन हाउस से लेकर दर्शकों की निगाहें भी इसी फिल्म पर टिकी हुई हैं. जो कमाल ऋतिक रोशन और Jr NTR नहीं कर सके, उसकी उम्मीद आलिया भट्ट और शरवरी वाघ से की जा रही है. इस पर बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म एक्सपर्ट्स से चर्चा की. ट्रेड एनलिस्ट अतुल मोहन ने कहा,
"ऋतिक रोशन और NTR जैसे दो सुपरस्टार्स का जादू नहीं चलने के बाद क्या ही कहा जा सकता है?"
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी ने कहा,
"शाहरुख, सलमान और ऋतिक बड़े स्टार हैं. मगर हो सकता है कि आलिया भट्ट, आदित्य चोपड़ा की टोपी में से निकलने वाला खरगोश साबित हो जाएं."
वहीं ज़ी स्टूडियो के गिरीश जौहर का कहना है कि 'अल्फा' की शूटिंग अब भी बाकी है. 'वॉर 2' को मिले फीडबैक से 'अल्फा' में ज़रूरी बदलाव किए जाएंगे. शिव रवैल के डायरेक्शन में बन रही 'अल्फा' 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
# एमा स्टोन की 'बुगोनिया' का ट्रेलर आया
एमा स्टोन की नई फिल्म 'बुगोनिया' का ट्रेलर आया है. ये साई-फाई ब्लैक कॉमेडी है. इसमें एमा बॉल्ड लुक में नज़र आ रही हैं. योर्गोस लेंथिमोस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# हॉलीवुड फिल्म बनाएंगे निखिल नागेश भट्ट
'किल' फेम डायरेक्टर निखिल भट्ट की अगली फिल्म हॉलीवुड एक्टर्स के साथ होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यूनिवर्सल स्टूडियो की एक्शन फिल्म साइन की है. इसमें टॉप हॉलीवुड एक्टर्स को कास्ट करने की बात चल रही है. इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी.
# सलमान लॉन्च करेंगे 'बागी 4' का ट्रेलर
टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' का ट्रेलर 'बिग बॉस' के घर में लॉन्च होगा. 29 अगस्त के एपिसोड में सलमान खान इसे रिलीज़ करेंगे. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक टाइगर, हरनाज़ संधु और सोनम बाजवा भी स्टेज पर मौजूद रहेंगे. ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# 'पति पत्नी और वो 2' के क्रू मेम्बर्स के साथ मारपीट
आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग प्रयागराज में चल रही है. शूटिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें स्थानीय लोग क्रू के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक जब तक पुलिस पहुंची, यूनिट के कई लोगों के साथ मारपीट हो चुकी थी. विवाद का कारण अब तक सामने नहीं आया है.
# लोकेश की 'बेऩ्ज' में रवि मोहन की एंट्री!
लोकेश कनगराज यूनिवर्स की अगली फिल्म 'बेन्ज़' में रवि मोहन को कास्ट किया गया है. न्यूज़ पोर्टल पुतिया थलाईमुराई की खबर के मुताबिक 'बेन्ज़' में सेकंड लीड रोल रवि मोहन करेंगे. राघव लॉरेन्स कहानी के हीरो और निविन पॉली विलेन के कैरेक्टर में नज़र आएंगे. ये LCU की चौथी फिल्म है जिसे बकियाराज कनन डायरेक्ट करेंगे.
वीडियो: ‘वॉर 2’ से YRF को 60 करोड़ का नुकसान, स्पाय यूनिवर्स पर छाया संकट.