The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Neeraj Chopra lost Diamond League Final to Julian Weber before world championship

नीरज चोपड़ा नहीं जीत पाए डायमंड लीग खिताब, वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले वेबर ने बढ़ाई टेंशन

डायमंड लीग फाइनल में एक समय पर ऐसा लगा कि नीरज चोपड़ा शायद तीसरे स्थान पर ही रह जाएंगे. हालांकि चोपड़ा ने आखिरी थ्रो के साथ अपना दूसरा नंबर पक्का किया. नीरज टोक्यो ओलंपिक के बाद से कभी तीसरे स्थान पर नहीं रहे हैं.

Advertisement
neeraj chopra, diamond league, cricket news
नीरज चोपड़ा ने साल 2022 में डायमंड लीग का खिताब जीता था. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
29 अगस्त 2025 (Published: 10:29 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के लिए 28 अगस्त का दिन यादगार नहीं रहा. डायमंड लीग 2025 के फाइनल में नीरज खिताब तो नहीं जीत सके लेकिन अपने आखिरी थ्रो के कारण दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे. खिताब जर्मनी के जूलियन वेबर के नाम रहा जो कि इस साल शानदार फॉर्म में है. उन्होंने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया है. फाइनल की रात दो बार 90+ मीटर के थ्रो करके उन्होंने अपनी कंटिसटेंसी दिखा दी है. ये नीरज चोपड़ा के लिए एक चेतावनी भी है क्योंकि दोनों अगले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक बार फिर आमने-सामने होंगे.

84.35 मीटर का था नीरज का पहला थ्रो

वेबर ने अपना पहला थ्रो डाला जो कि 91.37 मीटर तक रहा. वहीं नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नीरज का पहला थ्रो 84.35 मीटर तक ही पहुंचा. दूसरे राउंड में भी नीरज सुधार नहीं कर सके. उनका दूसरा थ्रो 82 मीटर का रहा. इसके बाद नीरज के अगले तीन थ्रो फाउल थे. आखिरी थ्रो से पहले नीरज तीसरे स्थान पर थे. वेबर के बाद दूसरे नबर पर त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट थे जिन्होंने 84.95 मीटर का थ्रो फेंका था.

नीरज के तीन थ्रो रहे फाउल

एक समय पर ऐसा लगा कि नीरज शायद तीसरे स्थान पर ही रह जाएंगे. हालांकि चोपड़ा ने आखिरी थ्रो के साथ अपना दूसरा नंबर पक्का किया. चोपड़ा का आखिरी थ्रो 85.01 मीटर का रहा. वेबर ने अपने दूसरे थ्रो में 91.57 मीटर का थ्रो फेंका. इस थ्रो के साथ उन्होंने इस साल वर्ल्ड लीड हासिल की. ये उनका पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन भी है.

यह भी पढें- ‘फादर साहब बोलेंगे तो…’, दिल्ली प्रीमियर लीग में रंग जमाने के बाद सहवाग के बेटे का बयान वायरल

नीरज अपने प्रदर्शन से थे निराश

नीरज चोपड़ा अपने प्रदर्शन से निराश थे. उन्होंने इवेंट के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा,

आज (28 अगस्त) का दिन मेरे लिए मुश्किल था. लेकिन फिर भी मैं अपनी आखिरी थ्रो में 85 मीटर से ज़्यादा की दूरी तय करने में कामयाब रहा. आज टाइमिंग उतनी अच्छी नहीं थी. रन-अप भी उतना अच्छा नहीं था. आज कुछ चीजें शायद सही नहीं हुई. वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मेरे पास अभी तीन हफ़्ते हैं और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने इससे पहले बेंगलुरु में हुए नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद उन्हें सिलेसिया डायमंड लीग में हिस्सा लेना था लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया. नीरज ब्रुसेल्स डायमंड लीग भी नहीं खेले. अब नीरज टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में नजर आएंगे. नीरज के सामने यहां अपना खिताब बचाने की चुनौती होगी. इस चैंपियनशिप में उनका सामना पाकिस्तान के अरशद नदीम से भी होगा. नदीम ओलंपिक चैंपियन है.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड, शादी और 90 मीटर थ्रो को लेकर क्या बताया?

Advertisement