The Lallantop

WTC Final 2025 में अब भी खेल सकती है टीम इंडिया, चाहिए होगा इनका साथ!

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम हार गई. अब भारत इस WTC Cycle में सिर्फ़ एक टेस्ट और खेलेगा. टीम इंडिया अभी WTC Table में तीसरे नंबर पर है. लेकिन टीम इंडिया अभी भी WTC Final खेल सकती है.

Advertisement
post-main-image
WTC Final 2025 का रास्ता अब आसान नहीं रहा (AP)

WTC Final 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी? बीते कई दिनों से जनता इस सवाल से परेशान है. जवाब खोजने की कोशिश कर रही है. मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार के बाद ये सवाल एक बार फिर से रेलेवेंट हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को 184 रन से हराया.

Advertisement

भारतीय टीम पांच टेस्ट की सीरीज़ के दो मैच हार चुकी है. एक मैच में इन्हें जीत मिली जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. मेलबर्न की हार के बाद भारतीय टीम के पॉइंट्स परसेंटेज़ (PCT) 52.77 ही रन गए हैं. भारतीय टीम अभी टेबल में नंबर तीन पर है. 18 मैच खेलने के बाद भारतीय टीम ने 114 पॉइंट्स स्कोर किए हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड का 'भद्दा' सेलिब्रेशन, पैट कमिंस बोले- आपको मैं समझाता हूं

Advertisement

2023-25 साइकल में भारतीय टीम ने नौ मैच जीते हैं. इन्हें सात में हार मिली जबकि दो टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए. इस सीरीज़ से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम्स WTC Final की रेस में थीं. ऑस्ट्रेलिया के चांसेज़ अभी भी बाक़ी हैं. ये टीम इस साइकल के 10 मैच जीत चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया की PCT 61.45 है. मेलबर्न मैच से पहले ये 58.89 थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया WTC Final में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है. साउथ अफ़्रीकी पहले ही फ़ाइनल तक पहुंच चुकी है. इन्होंने सेंचुरियन में पाकिस्तान को हराकर WTC Final का टिकट हासिल किया.

Advertisement

भारतीय टीम का इस बार WTC Final तक जा पाना बहुत मुश्किल लग रहा है. अगर ये लोग सिडनी टेस्ट जीत पाने में नाकाम रहते हैं, तो टीम इंडिया लगातार तीसरी बार WTC Final नहीं खेल पाएगी. ऑस्ट्रेलिया वाले ये टेस्ट जीत या ड्रॉ कराकर फ़ाइनल में पहुंच सकते हैं.

मेलबर्न की हार के बाद भारतीय टीम का भाग्य उनके हाथ से फिसल गया है. अब सिडनी की जीत, बस इन्हें कुछ और वक्त तक रेस में रख सकती है. भारतीय टीम अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी को 2-2 से बराबर कर लेती है, तो उन्हें दुआ करनी होगी कि श्रीलंका वाले ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दें.

ऐसा हुआ तो भारत की PCT 55.26 रहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया वाले 54.26 पर ही रुक जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका के खिलाफ़ एक मैच ड्रॉ कराने में कामयाब होता है, तो इनकी PCT भारत से बेहतर ही रहेगी. लेकिन हां, अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट हार जाती है. या ये टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होगा. तो भारत तुरंत ही रेस से बाहर हो जाएगा.

वीडियो: न्यूज़ीलैंड से टेस्ट मैच हारा, अब WTC टेबल में किस नंबर पर है भारत?

Advertisement