ऋद्धिमान साहा (wriddhiman saha). पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं. हालांकि इसकी वजह क्रिकेट के मैदान पर उनके प्रदर्शन से ज्यादा, मैदान से बाहर के विवाद हैं. कभी पत्रकार द्वारा भेजे गए धमकी भरे मैसेज, तो कभी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से तनातनी. तो कभी श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर कोच राहुल द्रविड़ और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर दिया गया बयान.
इन सबके बीच IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम इंडिया के लिए नहीं चुना गया. जिसको लेकर साहा का दर्द एक बार फिर छलका है. साहा के मुताबिक अब उन्हें टीम इंडिया के लिए कभी नहीं चुना जाएगा.
'टीम इंडिया में अब मुझे नहीं मिलेगी जगह'... ऋद्धिमान साहा ने ऐसा क्यों कहा?
IPL में साहा ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन.

विकेटकीपर बल्लेबाज साहा के मुताबिक अगर उनके वापसी करने का कोई मौका होता, तो IPL2022 में उनके प्रदर्शन को याद किया जा सकता था. जबकि ऐसा नहीं हुआ. आज तक से बात करते हुए साहा ने कहा,
‘मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया में आगे कभी मुझे चुना जाएगा, क्योंकि कोच और चीफ सेलेक्टर्स ने पहले ही मुझे यह जानकारी दे दी है. यदि उन्हें मुझे सेलेक्ट करना होता तो IPL में शानदार प्रदर्शन देखते हुए मुझे इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट किया जा चुका होता.मुझे पहले ही साफ कर दिया गया है कि मेरे पास अब ऑप्शन बेहद कम हैं. मगर मेरे लिए जरूरी है कि मैं अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाऊं. जब तक मुझे खेल से प्यार है, मैं खेलता रहूंगा.’
बंगाल क्रिकेट टीम से अलग होने के बाद साहा अपनी अगली घरेलू क्रिकेट टीम चुनने की तलाश में हैं. जिसको लेकर उन्होंने कहा,
IPL में किया था अच्छा प्रदर्शन‘IPL से पहले एक वाकया हुआ था. जिसके बाद मैंने बंगाल के लिए फिर कभी नहीं खेलने का फैसला किया था. इतने लंबे समय तक खेलने के बाद CAB का कोई व्यक्ति मुझ पर टिप्पणी करता है. और उन पर कार्रवाई नहीं होती है. इससे मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा. इसलिए मैंने कुछ अन्य राज्यों के लिए खेलने की योजना बनाई है. मैं कई राज्यों के संपर्क में हूं, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.’
साहा ने इस सीज़न गुजरात टाइटंस के लिए कुल 11 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने 31.70 की औसत और 122.39 की स्ट्राइक रेट से कुल 317 रन बनाए. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.
हार्दिक पर किसने कह दी इतनी बड़ी बात