The Lallantop

WPL: नीलामी से पहले वर्ल्ड कप की स्टार दीप्ति शर्मा, लॉरा वोलवॉर्ट नहीं हुईं रिटेन, पूरी लिस्ट देखें

डब्ल्यूपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार, हर टीम भारत के लिए खेल चुके तीन खिलाड़ियों, दो घरेलू खिलाड़ियों और दो विदेशी खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है. मेगा नीलामी 27 नवंबर को होगी.

Advertisement
post-main-image
दीप्ति शर्मा पिछले सीजन में प्लेयर ऑफ द सीजन रही थीं. (Photo-PTI)

वनडे वर्ल्ड कप खत्म होते महिला प्रीमियर लीग की पांचों फ्रेंचाइजी ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. रिटेंशन लिस्ट में कई हैरानी भरे नाम हैं. कई बड़े नामों को टीम्स ने रिलीज कर दिया है. इसमें सबसे बड़ा नाम है भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का. दीप्ति ने भारत को वनडे विश्व कप जिताने में बड़ा रोल निभाया था. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रही थीं. हालांकि, शायद यह उनकी टीम यूपी वॉरियर्स के लिए काफी नहीं था. टीम ने दीप्ति को रिटेन न करने का फैसला किया. इसके अलावा एक और बड़ा नाम जिसे रिटेन नहीं किया गया, वह हैं साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवॉर्ट. वनडे वर्ल्ड कप में लॉरा का बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही मुकाबलों में शतक लगाया था और टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही थीं. यह बतौर खिलाड़ी उनके बारे में काफी कुछ बताता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
दीप्ति रिलीज, सहरावत को किया रिटेन

विश्व कप में 215 रन और 22 विकेट के साथ ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहीं दीप्ति ने फाइनल में अर्धशतक जमाने के साथ पांच विकेट लिए थे. सिर्फ इतना ही नहीं पिछले सीजन में भी उनका प्रदर्शन कमाल का था. वह 2024 डब्ल्यूपीएल सीजन में भी ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रही थीं. यूपी टीम ने हालांकि उन्हें बरकरार नहीं रखते हुए सिर्फ भारत की पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता श्वेता सहरावत को रिटेन किया है. रिलीज किए गए बड़े नामों में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसा हीली और मेग लैनिंग के अलावा न्यूजीलैंड की एमेलिया कर का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप का फाइनल किस स्टेडियम में होगा? पता चल गया

Advertisement
रिलीज हुए बड़े खिलाड़ी

गुजरात जाइंट्स ने भी वोलवॉर्ट को रिलीज कर दिया है. लेकिन, आस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर को अपने साथ बनाए रखा है. भारतीयों की बात करें तो, कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, युवा ओपनर शेफाली वर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष को उनकी टीमों ने रिटेन किया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने युवा निक्की प्रसाद को रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस ने जी कमलिनी, नेट स्किवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत को टीम में बरकरार रखा है. हरमनप्रीत ने टीम से ब्रंट को रिटेन करने की अपील की थी. डब्ल्यूपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार, हर टीम भारत के लिए खेल चुकीं तीन प्लेयर्स, दो डोमेस्टिक प्लेयर्स और दो फॉरेन प्लेयर्स को बरकरार रख सकती है. मेगा नीलामी 27 नवंबर को होगी.

रिटेन की गईं प्लेेेेयर्स की लिस्ट :

Advertisement

मुंबई इंडियंस : नेट स्किवर ब्रंट ( 3.5 करोड़), हरमनप्रीत कौर (2.5 करोड़), हीली मैथ्यूज ( 1.75 करोड़), अमनजोत कौर ( एक करोड़), जी कमलिनी ( 50 लाख रुपये ).

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना ( 3.5 करोड़ ), ऋचा घोष (2.75 करोड़), एलिसे पेरी ( दो करोड़ ) , श्रियांका पाटिल (60 लाख ).

गुजरात जाइंट्स : एश्ले गार्डनर ( 3.5 करोड़), बेथ मूनी (2.5 करोड़).

यूपी वारियर्स : श्वेता सहरावत ( 50 लाख ).

दिल्ली कैपिटल्स : जेमिमा रोड्रिग्स (2.2 करोड़), शेफाली वर्मा (2.2 करोड़), अनाबेल सदरलैंड (2.2 करोड़), मरिजाने काप (2.2 करोड़) , निक्की प्रसाद (50 लाख ).

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement