The Lallantop

न्यूजीलैंड मैच में खूब कैच टपके, फिर भी कप्तान रोहित ने जो कहा, सुन खिलाड़ी बिंदास घूमेंगे

भारत न्यूजीलैंड मैच के 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा. इसके बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के फाइनल ओवर में एक और कैच छोड़ दिया. और फिर तीन ओवर बाद जसप्रीत बुमराह ने बाउंड्री लाइन पर कैच छोड़ा.

Advertisement
post-main-image
'टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी हुई है, लेकिन काम अधूरा ही है.'- रोहित शर्मा (तस्वीर साभार: एएनआई)

न्यूज़ीलैंड को हराकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी हुई है, लेकिन काम अधूरा ही है. जी हां, भारतीय कप्तान ने सही कहा है. अभी विश्वकप जीतना बाकी है. लेकिन फिर भी विश्वकप की सबसे मज़बूत टीम को हराकर टीम इंडिया ने एक हडल तो पार कर ही लिया है. भारत ने धर्मशाला के मैदान पर न्यूज़ीलैंड टीम को चार विकेट से हरा दिया है. इस मैच में बल्ले से विराट कोहली ने (95 रन) बनाए. वहीं गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी (5/54) ने ज़ोरदार वापसी की.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अपने जल्द आउट होने और कोहली पर क्या बोले?

विश्वकप में पांचवा मुकाबला जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बेहद अहम बातें कहीं. रोहित बोले,

'टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी हुई है, लेकिन काम अधूरा ही है. शमी के पास क्लास और अनुभव है और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथ से लपका है. एक समय न्यूजीलैंड ने काफ़ी बड़ी साझेदारी खड़ी की थी, लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने बेहतरीन वापसी कराई. शुभमन और मैं एक-दूसरे की मदद करते हैं और भले ही हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन जीत से खुश हैं. कोहली के बारे में क्या ही कहना है. सालों से वो इस काम को करते आ रहे हैं. हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छे हैं.'

Advertisement
कई कैच छूटने पर क्या बोले रोहित शर्मा?

भारत न्यूजीलैंड मैच के 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा. इसके बाद केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के फाइनल ओवर में एक और कैच छोड़ दिया. और फिर तीन ओवर बाद जसप्रीत बुमराह ने बाउंड्री लाइन पर कैच छोड़ा.

रोहित शर्मा ने खराब फील्डिंग को लेकर कहा कि, फील्डिंग एक ऐसी चीज है जिसपर हमारी टीम को गर्व महसूस होता है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ये बेहद खराब रही. जैसा हम चाहते थे, वैसा नहीं हो पाया. कई सारे कैच छूटे. लेकिन हमारे लड़के अच्छे हैं और मुझे इनपर विश्वास है. जडेजा इसमें सबसे बेस्ट हैं.

कैसे जीती टीम?

टीम इंडिया जीत के साथ आगे बढ़ रही है. ऐसे में फ़ैन्स बेहद खुश हैं. मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. सिराज और बुमराह ने नई गेंद से बेहतरीन शुरुआत की. दोनों ने न सिर्फ शुरुआत में रन रोके रखा, बल्कि दोनों ओपनर्स को भी जल्दी ही चलता कर दिया. 8.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर था 19/2. यहां से रचिन रविंद्र ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन जोड़े. 178 के स्कोर पर रविंद्र को मोहम्मद शमी ने आउट किया. रविंद्र ने शुरुआत में जडेजा से मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 75 रन बनाए.

Advertisement

कुछ देर बाद कप्तान लैथम 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज़ पर ग्लेन फिलिप्स ने मिचेल के साथ मिलकर 38 रन की पार्टनरशिप बनाई. मिचेल ने इस दौरान अपने करियर का पांचवां वनडे शतक पूरा किया. 243 के स्कोर पर फिलिप्स के तौर पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा. वो 23 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हुए.

ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड को हराकर रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट पर क्या खुलासा कर दिया?

यहां से कीवी टीम लड़खड़ा गई और फिर कोई भी बड़ी पार्टनरशिप नहीं बन पाई. और शमी की धारदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर सिमट गई. शमी ने 54 रन देकर पांच जबकि कुलदीप ने दो विकेट लिया. एक-एक विकेट सिराज और बुमराह को मिले.

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने 11.1 ओवर में 71 रन जोड़े. रोहित 46 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. गिल भी कुछ देर बाद 26 रन बनाकर फर्ग्यूसन की गेंद पर ही आउट हुए. इसके बाद आए श्रेयस अय्यर ने 52 रन की पार्टनरशिप की. अय्यर 33 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. केएल राहुल ने 27 रन की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

विराट और जड्डू ने मिलकर टीम को टार्गेट के क़रीब पहुंचाया. विराट की पारी के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं. जड्डू ने 39 रन बनाकर अपना रोल अदा किया. और  इस तरह वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने 5 में 5 मैच जीत लिए.

Advertisement