The Lallantop

जड्डू के कैच ड्रॉप पर पत्नी रिवाबा का रिएक्शन वायरल, फ़ैन्स के मीम्स भी देखने लायक!

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने ऐसा कैच टपकाया, फ़ैन्स को भरोसा ही नहीं हुआ!

Advertisement
post-main-image
जडेजा से कैच छूटने पर फ़ैन्स ने दिए तरह-तरह के रिएक्शन (Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) का मैच खेला जा रहा है. धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में इंडियन टीम टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी. फैसला सही भी रहा. शुरुआत में ही इंडियन टीम को दो विकेट मिल गए. कुछ देर बाद ही इंडियन टीम को तीसरा विकेट भी मिलने वाला था. लेकिन एक आसान-सा कैच टपका दिया गया. और जिस खिलाड़ी के हाथ से वो कैच छूटा, वो कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) थे.

Advertisement

दरअसल मैच का 11वां ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे. उनके ओवर की चौथी गेंद पर रचिन रविंद्र ने पॉइंट की तरफ करारा शॉट लगाया. गेंद सीधा वहां खड़े रविंद्र जडेजा के पास गई. जिसे जडेजा लपक नहीं पाए. जो जडेजा मैच दर मैच हैरतअंगेज कैच लेते हैं, उनके हाथ से आसान-सा कैच छूटने की बात पर फ़ैन्स भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. और सोशल मीडिया पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

‘’क्या जडेजा से भी ऐसा हो सकता है? मैं अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं.''

दूसरे यूजर ने लिखा,

जडेजा ने कैच छोड़ा तब उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा का रिएक्शन.

Advertisement

एक यूजर ने जेठालाल से जुड़ा मीम वीडियो शेयर किया,

जब रविंद्र का कैच रविंद्र जडेजा ने छोड़ा, तब रोहित शर्मा का रिएक्शन…

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’कैच छोड़ने की सजा के तौर पर जडेजा को पिछले मैच का मेडल लौटा देना चाहिए.''

एक और यूजर ने मीम शेयर कर लिखा,

‘’जडेजा से कैच छूटते देख इंडियन फैन्स का रिएक्शन''

ये भी पढ़ें: 'सूर्या भाऊ का बल्ला आज...', न्यूजीलैंड के खिलाफ SKY को मौका मिलने पर क्या बोले फ़ैन्स?

जडेजा को मिला था मेडल

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा, दोनों ने शानदार कैच लिया. और बेस्ट फील्डर के लिए दोनों ने अपनी दावेदारी ठोंक दी थी. अब फील्डिंग कोच टी दिलीप को तय करना था कि इन दोनों में से बेहतर फील्डर कौन था. और मेडल किसके गले में लटकेगा. मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में इकट्ठा किया गया. फील्डिंग कोच को अब विजेता की घोषणा करनी थी.

उन्होंने पहले मैच में अच्छी फील्डिंग करने के लिए रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और कुलदीप यादव की तारीफ की. फिर की बेस्ट फील्डर की घोषणा. इस बार टी दिलीप ने अपने मुंह से बेस्ट फील्डर का नाम नहीं बोला. बल्कि उन्होंने स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर बेस्ट फील्डर मेडल के विजेता का फोटो डिस्प्ले करवाया. ड्रेसिंग रूम में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि विजेता की घोषणा के लिए ऐसा तरीका अपनाया जाएगा.

इसलिए जैसे ही स्क्रीन पर रविंद्र जडेजा का फोटो डिस्प्ले हुआ, सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. फिर मैच में बेस्ट फील्डर बने रविंद्र जडेजा को चमचमाता हुआ मेडल केएल राहुल ने पहनाया.

Ind vs NZ

पहले 10 ओवर में किवी टीम ने 34 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, डेरिल मिचेल और रविन्द्र ने इसके बाद शानदार बैटिंग की. 19वें ओवर में इस जोड़ी ने 16 रन ठोके. 20 ओवर तक दोनों अपनी टीम को 100 रन के पास पहुंचा चुके थे. 

 

वीडियो: इंडिया vs न्यूजीलैंड मैच देखने HPCA स्टेडियम पहुंचे लोग टिकट का दाम बता भड़क गए

Advertisement