The Lallantop
Advertisement

जडेजा या राहुल, बेस्ट फील्डर की जंग कौन जीता? कोच ने अलग अंदाज में किया ऐलान, VIDEO

भारत बनाम बांग्लादेश (IndvsBAN) मैच में बेस्ट फील्डर मेडल की जंग किन-किन खिलाड़ियों के बीच थी? फिर किसे मिला ये चमचमाता हुआ तमगा? ड्रेसिंग रूम से Video आया

Advertisement
jadeja kl rahul best fielder medal video
वर्ल्ड कप के हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर अवार्ड देना की घोषणा फील्डिंग कोच टी दिलीप ने की है | फोटो: सोशल मीडिया
pic
अभय शर्मा
20 अक्तूबर 2023 (Updated: 20 अक्तूबर 2023, 03:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत बनाम बांग्लादेश (IndvsBAN). मैच में टीम इंडिया के बॉलर्स और बल्लेबाज़, सबने बढ़िया किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 97 गेंदों पर 103 रन बनाए. शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन की पारी खेल अच्छी शुरुआत दी. आखिर में केएल राहुल ने विराट का साथ देते हुए 34 रन बनाए. इन सभी बल्लेबाजों की मदद से भारत ने बांग्लादेश से मिले लक्ष्य को 41.3 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं गेंदबाजी में बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. और कुलदीप-शार्दुल को एक-एक विकेट मिला.

इस मैच में भारत की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में एक और काम हुआ. एक खिलाड़ी को गोल्डन कलर का मेडल दिया गया. ये दिया फील्डिंग कोच टी दिलीप ने. अब तक आप समझ गए होंगे कि हम बेस्ट फील्डर मेडल की बात कर रहे हैं, जो टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने वर्ल्ड कप में भारत के हर मैच के बाद उस मैच के बेस्ट फील्डर को देने का वादा किया है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के बाद जब ये मेडल दिया गया, तो खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की. इसका वीडियो भी वायरल है.

इस बार मेडल की जंग किनके बीच थी?

इस बार बेस्ट फील्डर के मेडल की जंग दो खिलाड़ियों के बीच थी. विकेटकीपर केएल राहुल और रविंद्र जडेजा. इन दोनों के लिए कैचेज की खूब चर्चा भी थी. मोहम्मद सिराज की गेंद पर राहुल ने एक हाथ से ड्राइव लगाकर कर चीते की तरह मेहदी हसन मिराज का कैच पकड़ा था. जबकि मुशफिकुर रहीम का जडेजा ने स्क्वॉयर पर कूदकर बढ़िया कैच लिया था.

ये भी पढ़ें:- कील मारी.. पाकिस्तानी फ़ैन्स पर इरफ़ान पठान का बड़ा खुलासा! 

कैच लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में बैठे फील्डिंग कोच की ओर भी इशारा किया था. शायद वो कोच को ये बता रहे थे कि उन्होंने सबसे बढ़िया कैच लिया है और अब मेडल पर उनकी दावेदारी भी बनती है.

फील्डिंग कोच का तरीका देख खिलाड़ी खुशी से चीखने लगे

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेस्ट फील्डर के लिए राहुल और जडेजा ने अपनी दावेदारी ठोंक दी थी. अब फील्डिंग कोच को तय करना था कि इन दोनों में से अव्वल कौन है. और मेडल किसके गले में लटकेगा. मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में इकट्ठा किया गया. फील्डिंग कोच टी दिलीप को अब विजेता की घोषणा करनी थी.

ये भी पढ़ें:- हार्दिक पंड्या World Cup के कितने मैच नहीं खेल पाएंगे, पता चल गया

उन्होंने पहले मैच में अच्छी फील्डिंग करने के लिए रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और कुलदीप यादव की तारीफ की. फिर की वेस्ट फील्डर की घोषणा. इस बार टी दिलीप ने अपने मुंह से बेस्ट फील्डर का नाम नहीं बोला. बल्कि उन्होंने स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर बेस्ट फील्डर मेडल के विजेता का फोटो डिस्प्ले करवाया. ड्रेसिंग रूम में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि विजेता की घोषणा के लिए ऐसा तरीका अपनाया जाएगा.

इसलिए जैसे ही स्क्रीन पर रविंद्र जडेजा का फोटो डिस्प्ले हुआ, सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी कोच टी दिलीप को गले लगा लिया. फिर मैच में बेस्ट फील्डर बने रविंद्र जडेजा को चमचमाता हुआ मेडल केएल राहुल ने पहनाया. पूरी टीम ने इस मौके को सेलिब्रेट किया.

चलते-चलते आपको इतना और बता दें कि पिछले मैच में यानी पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड केएल राहुल ने जीता था. देखते हैं कि अगले मैच में ये तमगा किसके गले पर चमकेगा?

ये भी पढ़ें:- शतक पूरा करते ही विराट कोहली ने जड्डू से मांग ली माफी!

वीडियो: विराट कोहली बैटिंग करने से पहले ही छा गए, बांग्लादेश भी नहीं होगी तैयार!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement