The Lallantop

वर्ल्ड कप फ़ाइनल से पहले पिच विवाद शुरू, मिचेल स्टार्क ने कहा, 'अहमदाबाद जाकर देखना होगा कि...'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फ़ाइनल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले ही पिच पर मिचेल स्टार्क का बयान वायरल हो गया है.

Advertisement
post-main-image
स्टार्क ने पिच पर जो कहा, फ़ैन्स को ग़ुस्सा आना तय है! (तस्वीर - सोशल मीडिया/AP)

20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक और वनडे वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेला जाना है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए सेमीफ़ाइनल से पहले पिच पर खूब विवाद हुआ था. इसपर ICC का बयान भी आया. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हो रहा है. फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले मिचेल स्टार्क ने ऐसी बात ही कही है. वेन्यू बदल गया है, मेहमान टीम बदल गई है. पर विवाद वही पुराना...

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफ़ाइनल खेला गया था. मैच से पहले शुरू हुए विवाद की वजह थी पिच. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मैच से ठीक पहले भारत ने दूसरी पिच इस्तेमाल करने की मांग रखी थी. ऐन मौके पर इस बदलाव पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई. इस मुद्दे पर ICC का आधिकारिक बयान भी आया था. पर ये सब बताने से पहले, आपको मिचेल स्टार्क के बयान के बारे में बता देते हैं.

फ़ाइनल से पहले प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

'ICC के पास उनके स्वतंत्र पिच क्यूरेटर हैं. वहीं इसको मैनेज करते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि अहमदाबाद में भी ICC ही पिच को लेकर काम कर रही होगी. मुझे पूरा यकीन है कि आईसीसी ये सुनिश्चित करेगी कि पिच दोनों टीम्स के लिए सही हो. इस टूर्नामेंट में हमारे जो भी मैच हुए हैं, उसमें पिच को लेकर ऐसी कोई समस्या नजर नहीं आई है.'

हालांकि, स्टार्क ने आगे जो कहा, वो काफ़ी वायरल हो रहा है.

'मुझे लगता है कि कल जब हम अहमदाबाद पहुंचेंगे तो हमें पता चल जाएगा कि वहां ताजा विकेट है या पुराना...'

Advertisement

दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच क़रीबी मुक़ाबला हुआ. इस मैच में भी पिच पर काफ़ी चर्चा हुई थी. स्टार्क ने कहा,

'मैं निश्चित रूप से ये नहीं कहूंगा कि मैं पिचेस को पढ़ने और जानने वालों में से हूं, कि पिच किस तरह का प्ले करेगी. मेरा मतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यहां ट्रेनिंग के दौरान अभ्यास विकेट निश्चित रूप से काफी बदल गया है.'

स्टार्क ने आगे कहा,

'रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद मुझे लगता है कि जिस विकेट पर मैच खेला गया, उसे कई बार उपयोग किया जा चुका था. इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि बॉल टर्न कर रही थी.'

ICC ने क्या बयान दिया था?

ESPNCricInfo की रिपोर्ट के मुताबिक़ ICC के एक प्रवक्ता ने कहा,

'इतने लंबे इवेंट्स के आखिर में पिच रोटेशन आम होते हैं. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. वेन्यू क्यूरेटर की सिफ़ारिश और होस्ट से बातचीत कर ये फैसला लिया गया. ICC का अपना पिच कन्सल्टेंट होता है. उन्हें इस बारे में जानकारी दे दी गई थी. उनका मानना है कि जो पिच इस्तेमाल की जा रही है, उसपर भी अच्छा क्रिकेट खेला होगा.'

क्या है पूरी कॉन्ट्रोवर्सी?

रिपोर्ट्स् के मुताबिक़ ये सेमीफ़ाइनल मैच पहले वानखेडे स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था. हालांकि, इसे छठे नंबर पिच पर खेला गया. सातवें नंबर की पिच फ्रेश थी, और उसपर वनडे वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेला गया था. उस पिच पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी. वहीं, छठे नंबर की पिच पर इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जा चुके थे. यानी ये पिच थोड़ी पुरानी थी. ऐसा माना जा रहा था कि ये पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी. 

हालांकि, भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर भारत को फ़ाइनल में पहुंचा दिया. भारत ने किवी टीम को 70 रन से हराया. 

वीडियो: ODI विश्व कप 2023 से पहले मिशेल स्टार्क का वो ओवर जिसने आस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनाया था

Advertisement