The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Semifinal Pitch swap controversy ICC Pitch consultant Andy Atkinson leaves India before INDvsAUS World Cup 2023 Final

सेमीफ़ाइनल में बदली पिच... विवाद शुरू करने वाले की हुई इंडिया से विदाई!

एंडी एटकिंसन. ICC के पिच कंसल्टेंट हैं. और उन्होंने भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच हुए सेमीफ़ाइनल से पहले BCCI पर बड़े आरोप लगाए थे. अब रिपोर्ट्स हैं कि एंडी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले World Cup 2023 से पहले ही भारत से चले गए हैं.

Advertisement
Pitch, World Cup, Rohit Sharma
अहमदाबाद की पिच का निरीक्षण करते हुए रोहित शर्मा (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
17 नवंबर 2023 (Updated: 17 नवंबर 2023, 09:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडी एटकिंसन. हाल में काफी चर्चा में थे. एंडी ICC के पिच कंसल्टेंट हैं. और उन्होंने भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच हुए सेमीफ़ाइनल से पहले BCCI पर बड़े आरोप लगाए थे. एंडी ने कहा था कि BCCI ने मैच के लिए पहले से तय पिच बदल दी. और मैच दूसरी पिच पर कराया जाएगा. इस पर बहुत बातें हुईं. और अंत में ICC को भी सफाई देनी पड़ी. अब रिपोर्ट्स हैं कि एंडी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले World Cup 2023 फ़ाइनल से पहले ही भारत से चले गए हैं. PTI के मुताबिक, एंडी इस फ़ाइनल की पिच तैयार होते वक्त कहीं दिखाई नहीं पड़े. उनका असाइनमेंट पूरा हो चुका है और वह भारत से जा चुके हैं.

BCCI के एक सोर्स ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर PTI से कहा,

'एंडी का असाइनमेंट पूरा हो चुका है और वह वापस जा चुके हैं. बेवजह विवाद खोजने की कोशिश ना करें. ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि ICC का पिच कंसल्टेंट फ़ाइनल से पहले मौजूद रहे.'

बता दें कि एंडी के भविष्य पहले से सवाल थे. BCCI पर ऐसे आरोप लगाने के बाद से ही बोर्ड के टॉप लोगों को उनसे समस्या हो गई थी. एंडी का दावा था कि भारत-न्यूज़ीलैंड का सेमीफ़ाइनल पहले नई पिच पर होना था. लेकिन बाद में इसे पुरानी पिच पर कराया गया. इस मामले पर बहुत विवाद हुआ. इस मामले में ICC को भी सफाई देनी पड़ी थी. उन्होंने साफ किया कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि नॉकआउट मैच नई पिच पर कराए जाएं. और एटकिंसन को पहले से नियमों की जानकारी थी.

यह भी पढ़ें: मार मारकर भर्ता... रोहित की तारीफ़ में शोएब अख्तर को सुना?

PTI के  मुताब़िक शुक्रवार, 17 नवंबर को BCCI के चीफ़ ऑफ़ ग्राउंड स्टाफ़ आशीष भौमिक और उनके डिप्टी तापोश चटर्जी ने पिच का जायजा लिया. उनके साथ पूर्व भारतीय पेसर और BCCI के डोमेस्टिक क्रिकेट के जनरल मैनेजर अबे कुरुविला भी थे.

हालांकि अभी तक कंफ़र्म नहीं हो पाया है कि फ़ाइनल में प्रयोग होने जा रही पिच नई होगी या पुरानी. लेकिन इन तीन जनों ने पिच पर हेवी रोलर चलते हुए देखा था. एक स्टेट असोसिएशन क्यूरेटर ने इस मामले में बताया,

'अगर काली मिट्टी की पिच पर हेवी रोलर चल रहा है तो आइडिया यही है कि इसे स्लो बैटिंग ट्रैक बनाया जाए. जहां आप बड़ा स्कोर बना सकते हैं लेकिन लगातार हिट नहीं कर सकते. 315 डिफ़ेंडेबल टोटल होगा क्योंकि बाद में बैटिंग मुश्किल होगी.'

बात मैच की तैयरियों की करें तो दोनों टीम्स अहमदाबाद में प्रैक्टिस सेशंस कर रही हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ रविंद्र जडेजा ने जमकर प्रैक्टिस की. उनके साथ ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा भी थे. प्रैक्टिस के साथ रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने काफी देर तक पिच का जायजा भी लिया. रोहित और द्रविड़ ने भौमिक और चटर्जी के साथ लंबी बातचीत भी की.

वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप फाइनल, रोहित के फैन्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को धमका दिया!

Advertisement