इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team). अपने सभी लीग मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन कर इंडियन टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लीग स्टेज में 9 मैच में 9 जीत के साथ. अब बारी है न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले की. जहां इंडियन टीम पिछली बार का हिसाब चुकता करने मैदान पर उतरेगी. 15 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले इंडियन टीम के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टीम की रणनीति को लेकर बात की है.
दरअसल, इंडियन टीम लीग स्टेज खत्म होने के बाद पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है. जबकि न्यूजीलैंड ने चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये दोनों टीम्स आपस में भिड़ने वाली हैं. इस मैच को लेकर कुलदीप यादव ने कहा,
NZ से चार साल पहले मिली हार का बदला ऐसे लेगी Team India, कुलदीप ने सब बता दिया
World Cup 2023 के पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को IND vs NZ मैच होगा. जहां टीम इंडिया पिछली बार का हिसाब चुकता करने उतरेगी.
.webp?width=360)

''वानखेड़े के मैदान पर बॉलिंग करना हमेशा मुश्किल भरा होता है. यहां काफी उछाल होती है, जिसका फायदा बैटर्स को मिलता है. ऐसे में हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुरुआती ओवर्स में ही कुछ विकेट्स निकालने होंगे, ताकि हम विरोधी टीम पर हावी हो सकें.''
कुलदीप ने आगे,
‘’वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल को बीते चार साल हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तबसे हमने कई बाइलेट्रल सीरीज़ खेली है. इंडियन कंडीशन से दोनों टीम्स भली-भांति परिचित हैं. लेकिन हमारी तैयारी काफी अच्छी है. हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन खेल दिखाया है और सेमीफाइनल में भी इसे बरकरार रखने की कोशिश होगी.''
ये भी पढ़ें: गांगुली और धोनी जैसे दिग्गज कप्तान जो नहीं कर पाए, वो रोहित ने कर दिखाया
रोहित शर्मा ने क्या कहा?वहीं टीम इंडिया के कैप्टन रोहित ने कहा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ कई सारे बॉलर्स को आजमाना आगे के मैच की तैयारी के लिए था. उन्होंने कहा,
‘’ड्रेसिंग रूम का माहौल बनाने के लिए अच्छे परिणाम की आवश्यकता होती है. हालांकि, हमारी कोशिश रही है कि ड्रेसिंग रूम के माहौल को लाइट रखा जाए. साथ ही हमारे खिलाड़ियों के बीच काफ़ी बढ़िया रिश्ता भी है. आज कई अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की. हम छठे गेंदबाज़ को लेकर सोच रहे थे. आज हम एक बॉलिंग यूनिट के रूप में काफ़ी कुछ ट्राय कर रहे थे. जब वाइड यॉर्कर की ज़रूरत नहीं थी, तब हमारे गेंदबाज़ वाइड यॉर्कर फेंकने का प्रयास कर रहे थे. ऐसा आगे की तैयारी के लिए किया गया.''
बताते चलें कि साल 2019 के सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था. जहां रोमांचक मुकाबले में इंडियन टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इंडियन टीम इस बार बदला लेने के इरादे से मैदान पर होगी.
वीडियो: अफगानिस्तान को हराने वाली पारी खेलने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ये क्या कह गए



















