The Lallantop

'...तो बाबर क्या खाक कप्तानी करेगा', पाकिस्तान की हार पर क्या-क्या बोले रमीज राजा?

रमीज राजा का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो हार के लिए PCB को जिम्मेदार ठहरा खूब जली- कटी सुना रहे हैं. रमीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो शेयर किया है. PCB की आलोचना करते-करते राजा अपना आपा खो बैठे. कई बार तो गुस्से में उन्होंने अपशब्दों तक का इस्तेमाल कर डाला.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान की हार के बाद रमीज़ राजा भड़कें. (तस्वीर-X)

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट निराशा के दौर से गुजर रहा है. एक तरफ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स फैन्स के गुस्से का सामना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना झेलनी पड़ रही है. वसीम अकरम, शोएब अख्तर, शोएब मलिक, इंजमाम-उल-हक के बाद अब रमीज राजा ने PCB को आड़े हाथ लिया है. 

Advertisement

दरअसल, रमीज राजा का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो हार के लिए PCB को जिम्मेदार ठहरा खूब जली- कटी सुना रहे हैं. रमीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो शेयर किया है. PCB की आलोचना करते-करते राजा अपना आपा खो बैठे. कई बार तो गुस्से में उन्होंने अपशब्दों तक का इस्तेमाल कर डाला. उन्होंने कहा,

“जब नए बॉल से विकेट नही लेंगे, इतने एक्सपेंसिव होते जाएंगे, तो बाबर क्या खाक कप्तानी करेगा?”

Advertisement

आगे रमीज़ ने PCB को लताड़ा. उन्होंने कहा, 

“और उसके बाद वो (PCB) कुछ पुराने क्रिकेटरों को जमा कर उनसे क्रिकेट फिक्स करने को कहेगा. उन्हें ये काम किसने सौंपा? क्या उनका काम सिर्फ हडल (भीड़ इकट्ठा कर) बनाकर कप्तान और कोचिंग स्टाफ को बदलना है और सब सोच लेंगे कि उन्होंने बड़ा कदम उठाया है?”

इस सब के बाद रमीज़ ने PCB चीफ ज़का अशरफ को लपेटे में लिया. बोले,

Advertisement

“जब तक आपके पास इस खेल के लिए पैशन नहीं है, पाकिस्तान के क्रिकेट में एक इंच का भी सुधार नहीं हो सकता. आपको खुद को और अपनी मानसिकता को बदलने की जरुरत है. आपको अपने फ़ेवरेट रिपोर्टर्स से न्यूज़ लीक कराने के प्रोसेस को बंद करने की जरूरत है.”

रमीज ने नए सेलेक्टर तौसीफ़ अहमद के बारे में तो यहां तक कह दिया कि 70 साल के इंसान को अपॉइंट कर पाकिस्तान की टीम का कुछ भला नहीं होने वाला है, जिसे सेलेक्शन के बारे में कुछ पता ही नहीं है. रमीज़ ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि पूरे सिस्टम को बदलने की जरूरत है और बोर्ड को सबसे पहले खुद को बदलना चाहिए.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने 9 में 5 मैच हार गया. उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के अलावा अफगानिस्तान जैसी टीम ने भी हरा दिया. इसके बाद पीसीबी चीफ पर टीम के सेलेक्शन में करीबी लोगों को तरजीह देने का आरोप लगा. टीम के कैंप में भी खिलाड़ियों के बीच टकराव की भी खबरें आईं. बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठें. और अब सोमवार, 13 नवंबर को बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया है.

(ये कॉपी हमारी इंटर्न जागृति ने लिखी है.) 

वीडियो: खर्चा-पानी: ICC क्रिकेट विश्व कप में होगी पैसों की बारिश

Advertisement