The Lallantop

'मैं आपकी बात क्यों मानूं...'जायसवाल ने शॉट के लिए उकसाया तो भड़क गए डकेट!

इंग्लैंड की टीम चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी तो बेन डकेट क्रीज पर थे. जायसवाल उनके करीब ही फील्डिंग कर रहे थे. डकेट का ध्यान भटकाने के लिए जायसवाल ने उन्हें स्लेज किया.

Advertisement
post-main-image
यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट में शतक लगाया वहीं बेन डकेट ने अर्धशतक जड़ दिया. (Photo-PTI)

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज काफी रोमांचक रही है. कभी भारत का तो कभी इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा. क्रिकेट की जुगलबंदी में तड़का लगाया खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोंक ने. कभी शुभमन गिल (Shubman Gill) और जैक क्रॉली (Zak Crawley) भिड़ गए, तो कभी प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट. ओवल टेस्ट के चौथे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और बेन डकेट (Ben Duckett) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया. माजरा क्या है हम बताते हैं.

Advertisement

इंग्लैंड की टीम चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी तो बेन डकेट क्रीज पर थे. जायसवाल उनके करीब ही फील्डिंग कर रहे थे. डकेट का ध्यान भटकाने के लिए जायसवाल ने उन्हें स्लेज किया. जायसवाल ने तालियां बजाते हुए कहा,

कम ऑन, मुझे आपके शॉट्स देखने हैं. स्वीप खेलो, रिवर्स स्वीप करो. ये आपका गेम नहीं है.

Advertisement

डकेट भी चुप नहीं रहे. उन्होंने पलटकर जायसवाल को जवाब दिया. इस इंग्लिश ओपनर ने कहा,

मैं आपकी बात क्यों सुनूं.

डकेट को उकसा रहे थे जायसवाल

जायसवाल के ये सबकुछ कहने के पीछे खास वजह थी. डकेट ने इसी टेस्ट की पहली पारी में कई रिवर्स स्वीप शॉट खेले थे. आकाशदीप की गेंद पर रिवर्स स्कूप करने की कोशिश में ही वो आउट हुए थे. तब आकाशदीप ने उनके कंधे पर हाथ रखकर सेंड ऑफ दिया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था. जायसवाल डकेट को फिर से वैसा ही शॉट खेलने के लिए उकसा रहे थे. डकेट आखिरकार प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमाकर आउट हुए. उन्होंने 83 गेंदों की पारी में 54 रन बनाए. पहली पारी में वो 43 रन बनाकर आउट हुए थे.

Advertisement
मैच का हाल

भारत ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 396 बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 118 रन बनाये. आकाशदीप ने 66 जबकि वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 53 – 53 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने पांच जबकि गस एटकिंसन ने तीन और जैमी ओवरटन ने दो विकेट लिये. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 307 रन बना लिए हैं.

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement