IPL 2026 मिनी ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड प्लेयर 14.20 करोड़ रुपये में बिकने वाले प्रशांत वीर (Prashant Veer) ने इतिहास रच दिया है. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑक्शन वॉर में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ते हुए अपनी टीम में शामिल किया. पहली बार यूपी टी20 लीग में अपना नाम बनाने वाले इस ऑलराउंडर को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ जडेजा और सैम कर्रन (Sam Curran) को ट्रेड किया था. दोनों के बदले उन्होंने टीम में संजू सैमसन को शामिल किया था.
प्रशांत वीर में ऐसा क्या दिखा, जिसके लिए 'कंजूस' CSK ने 14.20 करोड़ खर्च दिए?
IPL 2026 मिनी ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड प्लेयर 14.20 करोड़ रुपये में बिकने वाले Prashant Veer ने इतिहास रच दिया है. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. उनके बाद Karthik Sharma को भी इतने ही पैसे में CSK ने खरीदा.


UP T20 लीग में प्रशांत नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए पहली बार पहचाने गए थेे. 20 साल के लेफ्ट-आर्म स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी इस तरक्की पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नज़र थी और उन्होंने ट्रायल में भी उन्हें करीब से देखा था. इसका सबसे बड़ा कारण यही बताया जा रहा था कि वो रवींद्र जडेजा के लिए एक लंबे समय के उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : कैमरन ग्रीन बिके 25.20 करोड़ में, लेकिन मिलेंगे बस 18 करोड़ और टैक्स भी अलग से कटेगा
CSK को वीर को हासिल करने के लिए पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ फिर सनराइजर्स हैदराबाद से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. वो इसी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए. हालांकि, कुछ ही देर बाद कार्तिक शर्मा भी उसी कीमत पर CSK में शामिल होकर इस लिस्ट में उनके साथ टॉप पर आ गए.
वीर ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन कियापिछले कुछ हफ्तों में उनकी तरक्की साफ दिखी है. वीर मुंबई और कोलकाता के बीच घूमते रहे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उत्तर प्रदेश के अंडर-23 मैचों में सात दिनों में छह मैच खेले. उन्होंने SMAT में 170 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए है. साथ ही 6.76 की किफायती इकॉनमी से नौ विकेट भी लिए. वीर लेफ्ट-आर्म स्पिनर और मिडिल-ऑर्डर बैट्समैन हैं. वह पहली बार IPL में खेलेंगे. अब तक 12 T20 मैचों में उन्होंने 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं और नौ पारियों में 6.45 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि नोएडा ही एकमात्र सुपर किंग्स टीम नहीं होगी जिसके लिए वह खेलेंगे. अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते नज़र आएंगे.
वीडियो: IPL 2026 के सारे ट्रेड की डिटेल्स, यहां पता चलेगा कौन खिलाड़ी अब किस टीम से खेलेगा
















.webp)
.webp)


