The Lallantop

विराट कोहली का ब्लैक ड्रिंक पिकल जूस था? क्या बला है ये?

कोहली को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ ने एक छोटी सी शीशी दी जिसमें एक काले रंग का ड्रिंक था. यह पीते ही कोहली के चेहरे के भाव दिखा रहे थे कि यह कोई आम एनर्जी ड्रिंक नहीं है. इसके बाद उन्होंने एक और ड्रिंक पिया. लेकिन लोगों का ध्यान काले ड्रिंक पर ही अटका रहा.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने ड्रिंक्स ब्रेक में काले रंग की ड्रिंक पी. (Photo-PTI)

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ भी करते हैं वह ट्रेंड बन जाता है. उनका खाना, उनका पीना, उनके कपड़े, उनका हेयर स्टाइल. हर एक चीज. कोहली कुछ भी नया करते हैं तो अचानक उसकी चर्चा शुरू हो जाती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में भी ऐसा ही कुछ नजर आया. मैच के बीच कोहली काले रंग का एक ड्रिंक पीते हुए दिखाई दिए. बस इतना था कि लोग यह जानने के पीछे पड़ गए कि आखिर यह चीज क्या है और कोहली इसे क्यों पी रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कोहली की काली ड्रिंक पर चर्चा शुरू

कोहली ने इंदौर वनडे में 124 रन की पारी खेली. इस लंबी पारी के दौरान उन्होंने कई रन भागकर लिए जिसे कुछ समय बाद वह थके हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर मैच का ही वीडियो वायरल हुआ जो ड्रिंक्स ब्रेक का है. कोहली को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ ने एक छोटी सी शीशी दी जिसमें एक काले रंग का ड्रिंक था. यह पीते ही कोहली के चेहरे के भाव दिखा रहे थे कि यह कोई आम एनर्जी ड्रिंक नहीं है. इसके बाद उन्होंने एक और ड्रिंक पिया. लेकिन लोगों का ध्यान काले ड्रिंक पर ही अटका रहा. 

कई लोगों ने इसे लेकर अलग-अलग दावे किए हैं. कुछ लोगों ने तो इसे ‘रम’ तक बता दिया. ज्यादातर लोग इस बात पर सहमत थे कि कोहली पिकल जूस यानी आचार का रस पी रहे थे. लेकिन पिकल जूस होता क्या है?  

Advertisement

यह भी पढ़ें- नागपुर में भारत का दबदबा, पहले T20I में आसान नहीं होगी न्यूजीलैंड की राह 

क्या होता है पिकल जूस?

पिकल जूस खिलाड़ियों के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें प्रोबायोटिक्स होते हैं जो डाइजेशन के लिए फायदेमंद होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स पानी की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं. खिलाड़ी आमतौर पर क्रैंप्स से बचने के लिए इसे पीते हैं. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पानी के मुकाबले यह 40 प्रतिशत अधिक तेजी से क्रैंप्स पर असर करता है. कोहली से पहले यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट मैचों की लंबी पारी के दौरान इसे पीते हुए देखा गया है. बीते साल टेनिस के फ्रेंच ओपन के फाइनल में पांचवें सेट से पहले यानिक सिनर और कार्लोस अल्कराज को भी पिकल जूस पीते हुए देखा गया था. कई फुटबॉलर्स भी हाई इंटेनसिटी मैच में यह ड्रिंक पीते हुए नजर आए. 

Advertisement

कोहली की पारी नहीं आई काम

कोहली की जिस तरह की पारी थी उसमें यकीनन उन्हें ऐसे किसी ड्रिंक की जरूरत थी. हालांकि वह ड्रिंक पिकल जूस ही है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. कोहली ने तीसरे वनडे में 108 गेंदों का सामना किया और 124 रन बनाए. इस पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. हालांकि उनकी इस पारी से टीम इंडिया जीत नहीं पाई.

भारत के सामने 337 रन का लक्ष्य था लेकिन वह केवल 296 रन बना पाई. इस मैच के साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवा दी. न्यूजीलैंड के लिए यह जीत ऐतिहासिक साबित हुई. 1989 से न्यूजीलैंड बाइलेट्रल सीरीज के लिए टीम इंडिया भारत का दौरा कर रही है. लेकिन यह पहला मौका है जब भारत को उन्होंने भारत की जमीन पर वनडे सीरीज में मात दी है.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी को सरफराज अहमद खेल भावना क्यों सिखाने लगे?

Advertisement