The Lallantop

पाकिस्तानी क्रिकेट 'इतिहास' में इमरान की झलक तक नहीं, PCB के वीडियो पर भड़के वसीम अकरम

वसीम अकरम ने कहा है कि PCB को इमरान खान से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
पीसीबी की वीडियो पर चौंक गए वसीम अकरम (साभार - ट्विटर)

पाकिस्तानी क्रिकेट दिग्गज वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ट (PCB) को लताड़ लगाई है. उन्होंने PCB को एक वीडियो डिलीट कर इमरान ख़ान से माफ़ी मांगने की नसीहत दी है. दरअसल, PCB द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में 1952 में टीम के डेब्यू से लेकर अब तक के सफ़र को बयान किया गया है. दिलचस्प बात ये कि इसमें पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान का कोई भी जिक्र नहीं है. जबकि इमरान खान ही वो कप्तान हैं, जिन्होंने 1992 में पाकिस्तान को उसका इकलौता वनडे वर्ल्ड कप जिताया था.

Advertisement

इसी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए वसीम अकरम ने ट्वीट कर लिखा,

'लंबी फ्लाइट्स और घंटों के ट्रैवल के बाद श्रीलंका पहुंचा. यहां मुझे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा. मैंने PCB की पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर वो छोटी-सी क्लिप देखी. उसमें महान इमरान ख़ान नहीं थें. राजनीतिक विवादों को अलग रखकर देखा जाए तो इमरान को दुनियाभर में क्रिकेट का आइकन माना जाता है. उन्होंने अपने दौर में पाकिस्तान को एक मजबूत टीम के रूप में तब्दील किया था और हमें आगे का रास्ता दिखाया था. PCB को ये वीडियो डिलीट कर उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए.'

Advertisement

PCB ने ये वीडियो पाकिस्तान की आजादी के दिन यानी 14 अगस्त को पोस्ट किया था. इस पर वसीम अकरम ही नहीं, पाकिस्तान के कई क्रिकेट फ़ैन्स ने भी PCB पर सवाल खड़ा किया है.  

1992 वर्ल्ड कप

क्या PCB ने इस वीडियो में 1992 वर्ल्ड कप की जीत का जिक्र ही नहीं किया? ऐसा नहीं है. 1992 वर्ल्ड कप की कई फोटो लगाई गई हैं. इसमें वसीम अकरम भी शामिल हैं. पर इमरान का जिक्र ना टेक्स्ट में है, ना फोटो में. 1986 शारजाह में जावेद मियांदाद के छक्कों को भी याद किया गया है, पर इसमें भी इमरान का कोई जिक्र नहीं है. उस मैच में इमरान ही पाकिस्तान टीम के कैप्टन थे.

आगे चलकर युनूस ख़ान और बाबर आजम की कप्तानी पर भी बात होती है. पर इमरान का पत्ता साफ़ है. 1992 वर्ल्ड कप के हिस्से में इंजमाम-उल-हक की एक पारी का जिक्र भी है, पर इमरान पर एक शब्द नहीं. किसी फोटो में उनका चेहरा भर दिख जाए, ऐसा भी नहीं हुआ.

Advertisement

पर क्यों?

पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ़ की सरकार चल रही थी. चुनाव से पहले अनवर-उल-हक करार को केयरटेकर पीएम के रूप में नियुक्त किया गया है. इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ वहां की संसद में मुख्य विपक्षी पार्टी है. राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले चुनाव में इमरान की पार्टी वापस सत्ता में आ सकती है.

5 अगस्त को इस्लामाबाद के एक कोर्ट ने इमरान खान को तोशाखाना केस में तीन साल की जेल की सज़ा सुनाई. उसके बाद ही चुनाव आयोग ने इमरान पर पांच साल चुनाव लड़ने का बैन लगा दिया. अगर कोई फेरबदल नहीं होता है, तो इमरान आने वाले चुनावों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि, ये बैन सिर्फ इमरान ख़ान पर है, उनके पार्टी के लोगों पर नहीं.

इन्हीं राजनीतिक उथलपथल के बीच PCB ने ये वीडियो जारी किया. PCB को फिलहाल नजम सेठी चला रहे हैं. सेठी को शरीफ परिवार का करीबी माना जाता है.

वीडियो: वर्ल्ड कप के वेन्यूज़ पर PCB की नाराज़गी, वसीम अकरम बोले, खेलना तो पड़ेगा

Advertisement