The Lallantop

वसीम अकरम की ये गेंद देख पुराने दिनों में चले जाएंगे क्रिकेटप्रेमी!

कायम है अकरम का जादू.

Advertisement
post-main-image
अकरम का जलवा कायम (Twitter/screengrab)

वसीम अकरम (Wasim akram). दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक. अकरम अपने जमाने में बेहतरीन रिवर्स स्विंग और इन स्विंग यॉर्कर मारते थे. और ट्विटर पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि उनका जलवा आज भी कायम है. 56 साल के हो चुके अकरम आज भी यॉर्कर मारकर बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर रहे हैं.

साल 2003 में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले अकरम को रिटायर हुए 19 साल बीत चुके हैं. लेकिन आज भी उनके गेंद की धार कम नहीं हुई है. इसका एक ताज़ा उदाहरण पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न की याद में हुए एक 'सेलिब्रिटी चैरिटी मैच' में देखने को मिला.

Advertisement
आथर्टन की उड़ाई गिल्लियां

क्रिकेट से संन्यास लेने के लगभग दो दशक के बाद एक बार फिर अकरम ने गेंद थामी.और इस बार उनका सामना कर रहे थे इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ माइक आथर्टन. इस दौरान फिर अकरम की गेंद में वही पुरानी धार देखने को मिली. पुराने जमाने की याद ताजा करते हुए अकरम मे एक बार फिर बेहतरीन यॉर्कर से आथर्टन की गिल्लियां बिखेर दी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान आर्थटन के पास उस गेंद का कोई जवाब नहीं था.

आउट होने के बाद आर्थटन का रिएक्शन देखने लायक था. ऐसा लग रहा था कि इस गेंद को खेल पाना उनके लिए बिल्कुल भी संभव नहीं था. अकरम की इस यॉर्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
अकरम ने खींची टांग

इस वीडियो के वायरल होने के बाद वसीम अकरम ने भी आथर्टन के मज़े ले लिए. अकरम ने वायरल वीडियो को रीट्विट कर लिखा,

‘माफ करना माइक आथर्टन... हम बूढ़े हो सकते हैं, लेकिन कुछ चीजें हमेशा एक जैसी ही रहेंगी.’

जिसमें उनका इशारा क्रिकेट करियर के दौरान दोनों खिलाड़ियों की आपसी प्रतिद्वंद्विता पर था. वसीम अकरम के अलावा इस मुकाबले में इयान बेल, मोंटी पनेसर और नील जॉनसन जैसे खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया.

Advertisement

वसीम अकरम के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 104 टेस्ट मैच में कुल 414 विकेट हासिल किए. वहीं वनडे करियर की बात करें तो उनके नाम 356 मैच में कुल 502 विकेट हैं. इसके अलावा टेस्ट में उनके नाम 2898 और वनडे में कुल 3717 रन भी हैं.

हार्दिक पर किसने कह दी इतनी बड़ी बात

Advertisement