The Lallantop
Advertisement

'पॉल राइफल नए स्टीव बकनर हैं', विवादित डिसीजन देने पर भारतीय फैन्स ने जमकर सुनाया

Lords Test के चौथे दिन ऑनफील्ड अंपायर Paul Reiffel के कई फैसले सवालों के घेरे में रहे. और ये सारे फैसले भारत के खिलाफ ही गए. उनके विविदास्पद फैसलों के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने काफी नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
paul reiffel steve buckner shubman gill kl rahul
पॉल राइफल के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं. (Reuters)
pic
आनंद कुमार
14 जुलाई 2025 (Updated: 14 जुलाई 2025, 01:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लॉर्ड्स टेस्ट (Lords test) के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. और पांचवें दिन ये किसी भी करवट बैठ सकता है. टीम इंडिया को जीतने के लिए 135 रन और इंग्लैंड को 6 विकेट चाहिए. इन सबके बीच तीसरे दिन की तरह चौथे दिन भी अंपायरिंग को लेकर काफी सवाल उठे. खासकर ऑनफील्ड अंपायर पॉल राइफल (Paul Reiffel) पर. उनके दिए कई फैसले सवालों के घेरे में हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी तुलना स्टीव बकनर (Steve Buckner) से कर रहे हैं.

पॉल राइफल ने मैच के चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कैच आउट दे दिया. गिल ब्राइडन कार्स की एक फुल लेंथ गेंद को पिक करने में चूक गए. बॉल सीधे विकेटकीपर के दस्ताने में चली गई. इसके बाद इंग्लिश प्लेयर्स ने अपील की. और अंपायर राइफल ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी उंगली उठा दी.

हैरान परेशान गिल ने तुरंत डीआरस की मांग की, जिससे पता चला कि गेंद उनके बल्ले के किनारे से एक या दो इंच दूर से गई थी. ये पहला मौका नहीं था जब राइफल ने विवादास्पद फैसला दिया. इससे पहले भारतीय टीम की बॉलिंग के दौरान उन्होंने जो रूट के खिलाफ मोहम्मद सिराज की अपील ठुकरा दी. जबकि पैड पर बॉल लगने के समय बैटर के स्टप्स साफ दिखाई दे रहे थे. भारत ने रिव्यू लिया तो बॉल का कुछ हिस्सा विकेट को हिट कर रहा था. लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते रूट बच गए.

पॉल राइफल की खराब अंपायरिंग को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी खूब खिंचाई की है. एक फैन पेज ने शुभमन गिल का शॉट खेलते तस्वीर पोस्ट किया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि बैट और बॉल में कोई संपर्क नहीं हुआ था. उन्होंने अंपायर के मजे लेते हुए लिखा,

अंपायर पॉल राइफल इस गैप से आराम से अपनी कार ड्राइव कर सकते हैं.

paul riffel
एक्स ग्रैब

पूजा दुबे नाम के एक फैन ने पॉल राइफल के फैसलों से नाराजगी जताते हुए उन्हें इंग्लिश टीम का 12th प्लेयर बता दिया. उन्होंने लिखा, 

राइफल इंग्लिश टीम के 12th प्लेयर हैं.

cricket
एक्स

फैन्स यहीं तक नहीं रुके. एक फैन ने पॉल राइफल की तुलना भारत के खिलाफ खराब अंपायरिंग के लिए याद किए जाने वाले कैरेबियाई अंपायर स्टीव बकनर से कर दी. बिहान सेनगुप्ता ने लिखा, 

पॉल राइफल नए स्टीव बकनर हैं.

steve buckner
एक्स

पॉल राइफल की खराब अंपायरिंग पर तंज कसते हुए एक फैन पेज ने लिखा, ये मानना होगा कि पॉल राइफल इंग्लैंड के लिए जितना अच्छा खेल रहे हैं, उतना इंग्लिश प्लेयर्स भी नहीं खेल पा रहे. ये केवल गिल के फैसले की बात नहीं. इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान भी कम से कम दो तीन बार उन्होंने खराब निर्णय किए. 

england lords
एक्स

पॉल राइफल के अलावा उनके साथी ऑनफील्ड अंपायर बांग्लादेश के शरफुद्दौला के फैसलों पर भी सवाल उठे हैं. उन्होंने आकाशदीप सिंह को लगातार दो बार एलबीडब्यू आउट दिया. और रिव्यू लेने पर आकाशदीप दोनों बार आउट होने से बच गए. 

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पिच को लेकर भयंकर बहस, शुभमन गिल को इतने गुस्से में शायद ही कभी देखा हो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement