तमिलनाडु के विशाल थेनारासु कयालविझी (Vishal TK) ने 21 अगस्त को चेन्नई में नेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप (Interstate State Championship) के 400 मीटर इवेंट का नेशनल रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने चैंपियनशिप के दूसरे दिन 400 मीटर इवेंट में 45.12 सेकंड का समय निकाला और गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया. विशाल ने इस टाइमिंग के साथ मोहम्मद अनस का रिकॉर्ड तोड़ा. अनस ने 2019 में 45.21 सेकंड का समय निकाला था. ये जीत सिर्फ विशाल ही नहीं बल्कि नेशनल कोच जेसन डॉसन (Jason Dawson) के लिए बहुत अहम थी. यही वजह थी कि जैसे ही विशाल ने नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया जेसन खुशी से झूम उठे. विशाल ने भी अपनी बिब निकाली. बिब के पीछे लिखा मैसेज कैमरे पर दिखाया. इस बिब पर लिखा था,
जिस कोच के साथ ट्रेनिंग नहीं करना चाहते टॉप एथलीट, उन्हीं के स्टूडेंट ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड
तमिलनाडु के विशाल टीके ने 21 अगस्त को चेन्नई में नेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप के 400 मीटर इवेंट का नेशनल रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस इवेंट में 45.12 सेकंड का समय निकाला और गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया.


ये मेरे कोच जेसन के लिए है.
विशाल पिछले नवंबर से जेसन के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. एक साल से भी कम समय में उन्होंने अपने प्रदर्शन में कमाल का सुधार किया. विशाल ये मानते हैं कि उनकी सफलता में कोच जेसन का अहम रोल है. विशाल के मुताबिक जेसन की ट्रेनिंग मुश्किल थी लेकिन परिणाम से ये साबित हुआ कि ये मुश्किल ट्रेनिंग क्यों जरूरी थी.
आपको बता दें कि जेसन डॉसन अपनी मुश्किल ट्रेनिंग के कारण ही पिछले कुछ समय से चर्चा में है. पिछले साल 400 मीटर के टॉप एथलीट्स मोहम्मद अनस, अजमल, अमोज जैकब और राजेश रमेश ने जेसन के साथ ट्रेनिंग करने से इनकार कर दिया था. इन खिलाड़ियों का कहना था कि जेसन की ट्रेनिंग बहुत मुश्किल है और वो इससे खुश नहीं है. ये वही चार खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 4x400 मीटर रिले में पांचवां स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया था. इस चौकड़ी ने चैंपियनशिप में 2:59:05 सेकंड का समय निकालकर एशियन रिकॉर्ड कायम किया था. हालांकि चारों ही जेसन के साथ ट्रेनिंग करने के लिए तैयार नहीं थे.
यह भी पढ़ें- अश्विन ने अचानक क्यों छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट? द्रविड़ के सामने सुनाई रिटायरमेंट के पीछे की
जेसन डॉसन ने खुलकर कही दिल की बातएथलेटिक्स फेडरेशन अपने फैसले पर टिकी रही. उन्होंने इस टीम को खत्म करके एक नई रिले टीम तैयार करने का फैसला किया. इसके लिए नेशनल कैंप भी लगाया. विशाल भी इसी ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा थे. उन्होंने जेसन के साथ ट्रेनिंग की और एक साल से कम समय में ही नेशनल रिकॉर्ड कायम किया. विशाल की जीत के बाद जेसन ने भी अपने मन की बातें खुलकर सामने रखी. उन्होंने बताया कि खिलाड़ी इगो बीच में लाते हैं जिसका उन्हें नुकसान होता है.

जेसन डॉसन ने विशाल के इवेंट के बाद कहा,
जेसन ने विशाल के पूर्व कोच को शुक्रिया कहाविशाल में वो सबकुछ है जो होना चाहिए. उनके अंदर इमानदारी और डेडिकेशन है. कामयाबी के लिए यही जरूरी है. मेरे पास फिलहाल कोई सहायक कोच नही है. मैं सहायक कोच नहीं चाहता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे साथ रहकर कोई मेरे खिलाफ काम करे. मैं यहां अपने लिए नही हूं. जो भी यहां है वो भारत को आगे ले जाने के लिए काम कर रहा है. इगो को बीच में मत आने दो, मैं यही कह रहा था. विशाल खास है, वो सुनते हैं, काम करते हैं.
जेसन ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी अकसर कैंप में आकर भी अपने पूर्व कोच की ही सुनते हैं. हालांकि विशाल के साथ ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा,
वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन से चूके विशालविशाल को यह भी नहीं पता कि ड्रिल कैसे करनी है. मैंने उनके वॉर्म अप पर काफी काम किया है. मैं अपना बेस्ट करता रहूंगा. मुझे बाकी कोचेज का दखल देना पसंद नहीं है. भारत में ऐसा होता है कि जहां पूर्व कोच खिलाड़ियों को बताते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. ये खिलाड़ी भी उन्हीं पिछले कोच की बात सुनते हैं. लेकिन विशाल ऐसे नहीं थे. वो यहां आ रहे थे तो उन्हें उनके कोच ने कहा था कि जेसन के पास रहकर उन्हीं की सुनो. मैं उन कोच को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं.
आपको बता दें कि इससे पहले विशाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45.57 सेकेंड था. ये उन्होंने मई में दक्षिण कोरिया में 2025 एशियाई चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहने के दौरान बनाया था. उस चैंपियनशिप में वह भारत की गोल्ड मेडलिस्ट मिक्स्ड 4x 400 मीटर रिले टीम का हिस्सा थे. अब इंटरस्टेट में विशाल 44.85 सेकेंड के विश्व चैंपियनशिप के ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन समय से चूक गए.
वीडियो: इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?