The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पाकिस्तान की जीत के बाद इंडिया में पटाखे फूटने की ख़बरें चलीं, गंभीर-सहवाग भड़क गए

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली बार हारी टीम इंडिया.

post-main-image
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को करारी हार सामना करना पड़ा है. जहां पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थक इस जीत से बेहद खुश हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट फैन्स के बड़े हिस्से में नाराज़गी भी है. इस बीच इंटरनेट पर देश के कुछ इलाकों में कोहली के धुरंधरों की इस शिकस्त के बाद जश्न मनाए जाने के दावे भी किए गए हैं. इन्हीं दावों पर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं. हमेशा एग्रेसिव बैटिंग के लिए पहचाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा,
दिवाली के दौरान पटाखे बैन हैं. लेकिन कल देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे छोड़े गए. अच्छा, वो लोग क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे. तो दिवाली में पटाखे जलाने में क्या हर्ज है. ऐसा पाखंड क्यों? सारा ज्ञान तभी याद आता है.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के ट्वीट से यह साफ नहीं है वो किस घटना की बात कर रहे हैं. हालांकि, आज सुबह भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कुछ जगहों से छात्रों के बीच मारपीट की खबरें ज़रूर आई हैं. लेकिन उसकी अभी जांच चल रही है. दूसरी तरफ, इंटरनेट पर पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न के कुछ वीडियो भारत के बताकर खूब शेयर किए जा रहे हैं. लेकिन लल्लनटॉप अभी इन वीडियो के ऑथेंटिक होने का दावा नहीं कर सकता. इसलिए हमने उन्हें आपके साथ साझा नहीं किया है. अब आते हैं बीजेपी नेता गौतम गंभीर पर जो पूर्वी दिल्ली से सांसद भी हैं और उससे पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज भी थे. उन्होंने लिखा,
पाकिस्तान की जीत पर पटाखे जलाने वाले भारतीय नहीं हो सकते. हम अपनी टीम के साथ खड़े हैं! #Shameful.
  गंभीर ने भी सहवाग की तरह सिर्फ अपने दिल की बात रखी है. पर वो किस घटना पर है, यह साफ नहीं किया है. इस बीच इंटरनेट पर गंभीर और वीरेंद्र सहवाग का कुछ लोगों ने समर्थन किया है तो कुछ ने साफ-साफ शब्दों में नसीहत दे डाली है. Sehwagr Twitter Reaction Sehwagr Twitter Reaction1 Gambhir Twitter ReactionGambhir Twitter Reaction2बता दें कि दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका था जब पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ जीत मिली. इससे पहले तक खेले गए कुल 12 मैचों में जीत टीम इंडिया के पाले में ही रही थी. पाकिस्तान के लिए यह एक किस्म की बड़ी उपलब्धि थी, जो मैच के बाद टीम के जश्न में साफ झलक रहा था. वहीं, भारत के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. खासकर अगला मुकाबला बेहद ही अहम हो गया है जो न्यूजीलैंड के लिए साथ है. यह मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा.