The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली के फैन्स की घिनौनी हरकत, GOAT की तस्वीर के सामने काटी बकरी, फिर खून भी लगाया

कुछ क्रिकेट फैन्स ने विराट कोहली के पोस्टर के सामने एक बकरी की 'बलि' दे दी. पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement
Virat Kohli, Kohli poster, RCB Fans
कोहली के पोस्टर के सामने बकरी की दी गई बली (फोटो: X/PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 05:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli). क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में से एक. और अपने फैन्स के लिए GOAT. माने कि ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम. कोहली को लेकर फैन्स की दीवानगी अलग ही लेवल की होती है. पर उनके लिए फैन्स कुछ ऐसा भी कर गुजरते हैं, जो सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है. जहां कुछ क्रिकेट फैन्स ने विराट कोहली के पोस्टर के सामने एक Goat यानी कि बकरी की ‘बलि’ के नाम पर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

NDTV में छपी खबर के मुताबिक मामला चितरदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु तालुक के मरियम्मनहल्ली गांव का है. जहां 3 मई को RCB vs CSK मैच के बाद सन्ना पलैया, जयन्ना और टिप्पे स्वामी नाम के युवकों ने एक बकरी की हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें: 'पत्थर का जवाब फूल से वो भी गमले के साथ', ऑपरेशन सिंदूर पर वीरू ने पाकिस्तान को बढ़िया कूटा है

पोस्टर के सामने दी गई बकरी की 'बलि'

रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 20 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स बकरी पकड़े हुए दिखाई दे रहा. जैसे ही दूसरा शख्स RCB की जीत की घोषणा करता है, तभी वो बकरी की 'बलि' चढ़ा देता है. इस दौरान तीसरा व्यक्ति बकरी को रस्सी से बांधकर रखता है. 

बकरी की 'बलि' कोहली के एक बड़े कटआउट के सामने दी जाती है. इतना ही नहीं, बकरी का खून कोहली के कटआउट और पोस्टर पर लगाया जाता है. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘call-me-143-kalki’ नाम के यूजर ने शेयर किया. जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई. पुलिस ने तीनों आरोपी सन्ना पलैया (22 साल), जयन्ना (23 साल) और टिप्पे स्वामी (28 साल ) को गिरफ्तार कर लिया है.

बात 3 मई को खेले गए मुकाबले की करें तो RCB ने बेहद रोमांचक मुकाबले में CSK को 2 रन से हरा दिया था. इस मुकाबले में RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे. जिसके जवाब में CSK की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी थी. बताते चलें कि RCB सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली IPL टीम्स में से एक है. हालांकि ये टीम एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. इस सीजन हालांकि टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा है. ऐसे में फैन्स को उम्मीद होगी कि टीम इस बार कुछ कमाल जरूर करेगी.

वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement