The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोहली ने साल 2011 में सचिन से क्या कहा था जिसके आज भी फैन हैं मास्टर ब्लास्टर?

'पाजी बहुत हो गया, अब फिटनेस पर ध्यान देना है'

post-main-image
सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली (फोटो क्रेडिट : BCCI/Twitter, PTI)
विराट कोहली. मॉडर्न डे क्रिकेट के महान बल्लेबाज. कोहली मोहाली टेस्ट में वो मुकाम हासिल करने जा रहे हैं. जिसका सपना हर खिलाड़ी देखता है. भारत का ये बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेगा. कोहली के लिए ये मुकाबला काफी स्पेशल है. और इस ख़ास मौके पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने विराट कोहली के बारे में किस्सा सुनाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है. मोहाली टेस्ट से पहले BCCI ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें सचिन ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली का नाम सबसे पहले साल 2007 में सुना था. सचिन ने कहा, '
'मैंने सबसे आपका नाम साल 2007 में सुना, जब हम ऑस्ट्रेलिया में थे. और आप मलेशिया में U-19 विश्वकप खेल रहे थे. उस समय टीम में कुछ खिलाड़ी थे, जो आपके बारे में बात कर रहे थे. और कह रहे थे कि ये लड़का अच्छी बैटिंग करता है.'
बता दें कि विराट कोहली ने टीम इंडिया में फिटनेस क्रांति लाई है. 2013 में कप्तानी मिलते ही कोहली ने टीम में फिटनेस के मापदंड तैयार किये. कोहली को देखते-देखते खिलाड़ियों ने अपने खेल से कहीं ज्यादा फिटनेस को प्राथमिकता दी. नतीजा ये हुआ कि फिट खिलाड़ियों के खेल में खुद ब खुद बदलाव होने लगा. कोहली की फिटनेस के कायल सचिन ने बताया,
'हम लोग साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया में थे. कैनबरा में रुके थे. और मुझे याद है वहां पर एक थाई रेस्टोरेंट था. हम लोग वहां जाते थे और खाना खाते थे. एक शाम हम लोग वापस होटल जा रहे थे. और आपने कहा कि पाजी अब बहुत हो गया है. अब फिटनेस पर ध्यान देना है. मुझे ये कहना है कि आपने लक्ष्य हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जहां तक फिटनेस की बात है, आप युवाओं के लिए एक जबरदस्त रोल मॉडल हैं.'
उन्होंने आगे कहा,
'आंकड़ों की बात करें तो वो पूरी दुनिया देख रही है. लेकिन उस शाम जो कहा, आपने वो हासिल किया. नंबर की अपनी अलग कहानी होती है. लेकिन आपने जो अगली पीढ़ी को प्रेरणा देने का काम किया है. वो भारतीय क्रिकेट को सही मायनों में आपका योगदान है. मेरे हिसाब से वही आपकी असली कामयाबी है. आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं'
बताते चलें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक 99 टेस्ट में लगभग 50 के ऐवरेज से 7962 रन कूटे हैं. जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक भी शामिल है. आठ हजार रन का आंकड़ा पार करने के लिए कोहली को सिर्फ 38 रन की दरकार है. इतना ही नहीं, 100वें टेस्ट के मौके पर कोहली से फैन्स 71वां शतक भी चाहते हैं.